Dividend Stock: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) ने होली (Holi 2025) के अगले दिन बड़ा ऐलान किया है. वीकेंड में केमिकल कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने 180% अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर केमिकल कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा.
Galaxy Surfactants Dividend: 180% अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में स्पेशियलिटी कंपनी Galaxy Surfactant ने कहा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार (15 मार्च, 2025) को हुई और इस बैठक में बोर्ड ने अन्य बातों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वेल्यू पर 18 रुपये (180%) के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) को मंजूरी दी है.
इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2025 तय की गई है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर उन शेयरधारकों को किया जाएगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज है.
Galaxy Surfactants Share Price
स्पेशियलिटी कंपनी का शेयर गुरुवार (13 मार्च) को 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 2081.55 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,366.30 रुपये और लो 2,070 रुपये है. स्टॉका का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी, इस साल अब तक 17 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. जबकि बीते 3 महीने और 6 महने में शेयर क्रमश: 25 फीसदी और 31 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
