नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ जबकि निफ्टी 22,490 के ऊपर रहा। रियल्टी शेयरों में तेजी ने निफ्टी को सहारा दिया जबकि आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखी गई। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं के चलते वॉल स्ट्रीट में गिरावट से बाजार का माहौल सतर्क बना रहा। सेंसेक्स 12.85 अंक की गिरावट के साथ 74,102.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 37.60 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ। जानिए बुधवार को किन शेयरों में रह सकती है तेजी और किन आ सकती है गिरावट…जानकारों का कहना है कि अमेरिका और अन्य एशियाई बाजारों में जारी व्यापार युद्ध के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं से बड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन घरेलू बाजार धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत दिखा रहा है। हालिया गिरावट के बाद वैल्यूएशन में कमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर इंडेक्स में नरमी और घरेलू कमाई में सुधार की उम्मीद से आशा जगी है। इस बीच, सभी की निगाहें खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर हैं, जो संभावित ब्याज दर कटौती के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
किन शेयरों पर रहेगी नजर
Indegene, टाटा कम्युनिकेशंस, भारती हेक्साकॉम, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प, पेटीएम, फीनिक्स मिल्स और ग्रेफाइट इंडियाके शेयरों में बाजार के खरीदारों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। 60 से अधिक शेयरों ने सोमवार को अपना 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर छुआ जबकि 233 शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इस बीच इंडसइंड बैंक, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, त्रिवेणी टर्बाइन, Zensar Technologies, सिटी यूनियन बैंक, बंधन बैंक और Aegis Logistics के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई।
इस बीच भारती एयरटेल का शेयर बुधवार को निवेशकों की झोली भर सकता है। इस दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने भारत में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस देने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से हाथ मिलाया है। अगर स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक बेचने की अनुमति मिल जाती है तब एयरटेल अपने रिटेल स्टोर्स पर स्टारलिंक के उपकरणों की पेशकश करेगी। साथ ही एयरटेल के जरिए कारोबारी ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं दी जाएंगी। मंगलवार को एयरटेल का शेयर 1.93% की तेजी के साथ 1661.20 रुपये पर बंद हुआ।
