BEL Order: नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को भारतीय वायु सेना से 2,463 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. गौरतलब है कि कंपनी को पिछले दो दिन में मिला ये दूसरा बड़ा ऑर्डर है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि 6 मार्च 2025 के बाद 843 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
BEL Order: अश्विनी रडार बनाएगी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
BEL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारतीय वायु सेना के लिए ‘अश्विनी’ रडार बनाएगी. यह रडार पूरी तरह से भारत में बना है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और BEL ने मिलकर बनाया है. यह एक 4D रडार है, यानी यह ऊंचाई, दूरी, दिशा और गति में दुश्मन के विमानों या अन्य हवाई खतरों का पता लगा सकता है.इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग की सुविधा है, जिससे यह तेजी से और सटीक तरीके से निगरानी कर सकता है. यह मैदान, पहाड़, रेगिस्तान में काम कर सकता है.
BEL Order: 17,030 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की वित्त वर्ष 2025 में अब तक कुल 17,030 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. इससे पहले कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि कंपनी को मिले नए ऑर्डर्स में हवाई जहाज और जहाजों के लिए जरूरी सामान, जैसे RF सीकर (यह दुश्मन के विमान या मिसाइल का पता लगाने वाला यंत्र है), हवाई और समुद्री जहाज़ों के ट्रैफिक को संभालने वाले सिस्टम, रडार को और बेहतर बनाने का काम, और दूसरी कई तरह की सेवाएं शामिल हैं.
BEL Order: लाल निशान में बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.14% या 0.40 अंकों के करेक्शन के साथ 276.75 रुपए के साथ बंद हुआ है. NSE पर 0.25 % या 0.68 अंक टूटकर 276.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 340.50 रुपए और 52 वीक लो 179.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 5.21% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 35.37% रिटर्न दे चुका है.
