Uncategorized

टूटते बाजार में Navratna Railway PSU ने दिया होली का तोहफा, डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

 

RailTel Corporation Interim Dividend: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अपनी मीटिंग में 10 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. साथ ही इसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का मुनाफा 4.7 फीसदी बढ़ गया था. साथ ही रेवेन्यू 14.9 फीसदी बढ़ा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा करेक्शन के साथ बंद हुआ है.

RailTel Corporation Interim Dividend: 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने पेड अप कैपिटल शेयर पूंजी के 10% की दर से दूसरा अंतरिम डिविडेंड (1 रुपया प्रति शेयर) घोषित किया है. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 02 अप्रैल 2025 को “रिकॉर्ड डेट” तय की है. यानी इस दिन जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड वारंट का भुगतान  9 अप्रैल 2025 से या उसके बाद होगा.

RailTel Corporation Interim Dividend: 62 करोड़ रुपए से बढ़कर 65 करोड़ रुपए मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 की सितंबर-दिसंबर की तिमाही में रेलटेल का मुनाफा ₹65 करोड़ हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये ₹62.1 करोड़ रुपए था. तीसरी तिमाही में आय 668.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 768 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा  पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹129.7 करोड़ की तुलना में 6.6% घटकर ₹121 करोड़ रह गया. साथ ही मार्जिन 19.4 फीसदी से गिरकर 15.8% हो गया है.

RailTel Corporation Interim Dividend: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर BSE पर 1.31% और 3.85 अंकों टूटकर 289.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.09 % या 3.20 अंकों के करेक्शन के साथ 289.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 265.50 रुपए है. कंपनी का शेयर पिछले छह महीने में 38.66% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 25.25% तक गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 9.28 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top