Stocks to Watch Today: भारतीय शेयर बाजारों के बुधवार 12 मार्च को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ आज कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), PB फिनटेक, भारती एयरटेल, रेल विकास निगम (RVNL), केन्स टेक्नोलॉजी, और गोदरेज एग्रोवेट सहित कई कंपनियां शामिल हैं।
1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
दिग्गज आईटी कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु की एक कमर्शियल रियल एस्टेट कंपनी र्शिता साउथर्न इंडिया हैप्पी होम्स को 2,250 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे के तहत कंपनी इस संपत्ति को अपने डिलीवरी सेंटर के रूप में इस्तेमाल करेगी।
2. पीबी फिनटेक (PB Fintech)
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक ने अपनी सहायक कंपनी PB हेल्थकेयर सर्विसेज में 696 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। यह निवेश वित्त वर्ष 2025-26 में इक्विटी शेयरों या कंपल्सरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों के जरिए किया जाएगा।
3. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)
टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत भारत में स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, एयरटेल ने अपनी 69.94% हिस्सेदारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक से अपनी सहायक कंपनी एयरटेल लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी है। इन घटनाक्रमों से इसके शेयरों में हलचल की उम्मीद है।
4. रेल विकास निगम (RVNL)
रेलवे सेक्टर की कंपनी RVNL ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 554.64 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम पोर्ट रोड के लिए 6-लेन कनेक्टिविटी का निर्माण करेगा।
5. केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology)
केन्स टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश कुनहिकन्नन को सेबी से एक शो-कॉज नोटिस मिला है। यह नोटिस मार्च 2023 में समाप्त वित्तीय परिणामों के लिए स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डेटाबेस (SDD) में कथित उल्लंघन से संबंधित है। इस खबर का इसके शेयरों पर असर पड़ सकता है।
6. गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet)
कंपनी ने क्रीमलाइन डेयरी प्रोडक्ट्स में बाकी 48.06% इक्विटी हिस्सेदारी 930 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है, जिससे यह उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
7. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 58.91 करोड़ रुपये का एक टैक्स नोटिस मिला है। यह नोटिस असेसमेंट ईयर 2017-18 के लिए मिला है। बैंक ने बताया कि वह इस आदेश को उचित फोरम में चुनौती देने की प्रक्रिया में है।
8. अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)
कंपनी की सहायक कंपनी अडानी सोलर एनर्जी एप ऐट ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा में 250 मेगावाट की क्षमता वाला सोलर एनर्जी प्रोजक्ट शुरू किया है। इस प्लांट के चालू होने के साथ ही अदाणी ग्रीन की कुल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 12,591.1 मेगावाट हो गई है।
9. FSN ई-कॉमर्स (Nykaa)
नायका ने ‘Nykaa Essentials’ नाम से एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का गठन किया है। यह नई कंपनी ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) उत्पादों की रिटेल बिक्री पर फोकस करेगी। इसका अधिकृत शेयर कैपिटिल 10 करोड़ रुपये है।
10. इंफोसिस (Infosys)
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के ADR में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। यह गिरावट तब आई जब मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी की रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘इक्वल-वेट’ कर दिया है।
