Uncategorized

Stock To Buy Today: HDFC Sec के Vinay Rajani ने सुझाए दो दमदार स्टॉक्स, BUY की दी सलाह; 19% तक रिटर्न की उम्मीद

Stocks To Buy Today: निफ्टी मंगलवार (11 मार्च) को 115 अंकों की गिरावट के साथ खुला और पहले पांच मिनट में 22,314 के निचले स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेशन के अंत तक निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इस तेजी से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में हाईयर बॉटम (higher bottom) बन सकता है। अगर निफ्टी 22,700 के ऊपर टिकता है, तो यह बुलिश ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देगा और निफ्टी 23,000 के टारगेट की ओर बढ़ सकता है।
अब निफ्टी के लिए सपोर्ट 22,300 के स्तर पर आ गया है, जिससे इस स्तर पर बाजार को मजबूती मिल सकती है।

आज के लिए खरीदारी के स्टॉक्स (12 मार्च 2025)

खरीदें: Hikal | CMP: ₹392 | टारगेट: ₹450 | स्टॉप-लॉस: ₹365

आज के लिए खरीदारी के लिए हिकाल (Hikal) के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। कंपनी के स्टॉक ने डेली चार्ट पर बुलिश ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसका मतलब है कि शेयर में आगे तेजी आ सकती है।

शेयर की कीमत लगातार हाईयर टॉप (higher tops) और हाईयर बॉटम (higher bottoms) बना रही है, जो मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है। इसके अलावा, डेली और वीकली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स भी बुलिश हो गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में शेयर में और मजबूती देखने को मिल सकती है।

 

खरीदें: Torrent Power | CMP: ₹1333 | टारगेट: ₹1579 | स्टॉप-लॉस: ₹1260

टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश ‘इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है, जो आगे मजबूत तेजी का इशारा करता है। शेयर की कीमत ने हाल ही में 20 और 50 दिनों की EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। इसके साथ ही, शेयर में बढ़ती कीमतों के साथ वॉल्यूम में भी उछाल आया है, जो इस तेजी को और मजबूत बनाता है।

डेली चार्ट पर शेयर ने पिछले हाईयर बॉटम (higher bottom) के बाद एक नया हाईयर टॉप (higher top) बना लिया है, जो आने वाले दिनों में और मजबूती के संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: विनय रजानी, CMT, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। इस लेख में व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top