Stock Market Holidays: घरेलू शेयर बाजारों में जारी वॉलेटिलिटी के बीच ट्रेडर्स और निवेशक इस हफ्ते थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. इस हफ्ते ट्रेडिंग वीक छोटा है. होली के चलते इस हफ्ते बस चार दिनों के लिए ट्रेडिंग होगी. शुक्रवार (14 मार्च) को होली (Holi 2025) की छुट्टी के चलते स्टॉक एक्सचेंज BSE, NSE बंद रहेंगे.
Stock Market Holiday पर क्या है अपडेट?
NSE Holidays, 2025 की लिस्ट के मुताबिक, बाजार में 14 मार्च को होली की छुट्टी है. BSE और NSE की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स सेगमेंट भी क्लोज रहेंगे. इस छुट्टी के दौरान कोई भी ट्रांजैक्शन प्रोसेस नहीं होगा.
इसके बाद शनिवार और रविवार पर साप्ताहिक अवकाश है. इसके बाद बाजार सोमवार, 17 मार्च को खुलेंगे. बाजार तीन दिन बंद होने से पहले 13 मार्च, गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी रहेगी, जिससे थोड़ी वॉलेटिलिटी दिख सकती है.
मंगलवार को कैसा रहा कारोबार?
सुस्त कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty मंगलवार को स्थिर बंद हुए. खुदरा मुद्रास्फीति और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखने को तरजीह दी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 451.57 अंक तक लुढ़क कर 73,633.60 अंक तक आ गया था. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.60 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61.8 अंक चढ़कर 22,522.10 अंक तक चला गया था.
