Stock In News: टैरिफ वॉर के झटकों से अमेरिकी शेयर बाजार दबाव में आ गए. डाओ जोंस करीब 500 अंक टूटा और नैस्डैक 30 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, ट्रंप के यू-टर्न के बाद डाओ फ्यूचर्स में 75 अंकों की मजबूती दिखी. GIFT निफ्टी 22,550 के करीब सपाट रहा, जबकि जापानी बाजार निक्केई 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स भी चार महीने के निचले स्तर 103.50 के नीचे आ गया. यह उठापटक आज भारतीय बाजार पर भी अपना असर दिखा सकती है. ऐसे में आपको उन खबरों के बारे में जान लेना चाहिए जो आज फोकस में रहने वाली हैं.
फोकस में रहेंगी ये खबरें
BHARTI AIRTEL
कंपनी का SpaceX के साथ करार
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ करार
भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए करार
स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा एयरटेल ग्राहकों को मिलेगी
कंपनी की Airtel Payment Bank में 70% हिस्सेदारी aIRTEL Ltd (wholly owned subsidiary) को ट्रांसफर की जाएगी
TELECOM STOCKS IN FOCUS
Dec Telecom Data
RJio ने दिसंबर में 39.1 Lk नए ग्राहक जोड़े: TRAI
एयरटेल ने दिसंबर में 10.3 Lk नए ग्राहक जोड़े: TRAI
वोडाफोन-आइडिया ने दिसंबर में 17.2 Lk ग्राहक गंवाए: TRAI
BSNL ने दिसंबर में 3.2 Lk ग्राहक गंवाए: TRAI
RVNL
554.64 Cr NHAI प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
NHAI: National Highway Authority of India
Godrej Agrovet
Creamline Dairy Products में बची हिस्सेदारी खरीदेगी
Creamline Dairy Products में 48.06% हिस्सा खरीदेगी
48.06% हिस्सा `930 Cr में खरीदेगी
Adani Group in focus (Reports)
Goregaon के 143 एकर मोतीलाल नगर को रीडव्लप करेगी
MMRDA के साथ मिलकर डेवलप करेगी
रीडव्लपमेंट की अनुमानित वैल्यू 36000 करोड़
Kaynes Tech
कंपनी के MD को SEBI से शोकॉज नोटिस
MD Ramesh Kunhikannan को शोकॉज नोटिस
The Notice alleges suspected violations in maintenance of Structured Digital Database (SDD) pertaining to financial results for the period ended March 31, 2023
TCS
Darshita Southern India Happy Homes से ज़मीन और बिल्डिंग का अधिग्रहण करेगी
Delivery Center में कन्वर्ट किया जाएगा
Call Option के तहत २ साल बाद कंपनी 100 % इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण करेगी
ज़मीन और बिल्डिंग करीब `2,250 Cr में खरीदेगी
HDFC Bank (ET)
सेकेंडरी मार्किट से 7000 करोड़ के हाई कॉस्ट बांड बायबैक किये
क्रेडिट डिपाजिट रेश्यो तो सुधारने के लिए किया बायबैक
Zomato/Swiggy (ET)
Rapido फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट में उतरने पर विचार कर रहा
Restaurant Owner के साथ कमीशन मॉडल के बजाये नए मॉडल पर काम कर रहा
Note- Rapido also does food delivery on behalf of Swiggy which is an investor in company
Coromandel International (ET)
Nagarjuna Agrichem में 49% हिस्सा खरीदने के लिए advanced talks जारी
1400-1500 करोड़ में खरीदने की बातचीत
अधिग्रहण से backward synergies create होगी
Sandur Manganese & Iron Ores Ltd
कंपनी के CEO Krishnendu Sanyal ने इस्तीफा दिया
व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा दिया
नया CEO की नियुक्ति अभी नहीं हुई
Nykaa
Nykaa essentials के नाम से नई सब्सिडियरी का गठन किया
E-commerce और फिसिकल स्टोर पर करेगी फोकस
Poly medicure
MDR से 54 प्रोडक्टस के लिए सर्टिफिकेट मिला
MDR: Medical device regulation
These devices cater to multiple medical specialties, including infusion therapy, vascular access, renal care, urology, surgery & wound care, transfusion systems, anaesthesia & respiratory care, gastroenterology, and diagnostics
PB Fintech
PB Healthcare मे 696 करोड़ का निवेश करेगी
Fy26 मे कंवर्टबल शेयर के जरिए करेगी निवेश
PNB/ Union Bank (BS)
PNB और Union Bank पर फिच की रेटिंग b+ से बढ़कर bb- की गई
