IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में कल की भारी गिरावट के बाद आज 12 मार्च निवेशकों को कुछ राहत मिलती दिखती रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर दिन के निचले स्तर से करीब 14 फीसदी उछलकर अब हरे निशान में आ गया है। यह उछाल बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा के एक बयान के बाद आई। अशोक हिंदुजा ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और अगर जरूरत पड़ती है तो प्रमोटर ग्रुप इसे पूरी तरह से सपोर्ट देने के लिए तैयार है। सुबह 10.20 बजे के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर 4.16 फीसदी की तेजी के साथ 683.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला भी आज थमता दिख रहा है।
हालांकि इंडसबैंड बैंक के शेयरों ने कारोबार की शुरुआत आज भी लाल निशान में की थी। बाजार खुलते ही शेयर करीब 7 फीसदी तक लुढ़ककर 606 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंचा गया। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें तेज रिकवरी देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार 11 मार्च को इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 27 फीसदी क्रैश होकर 649 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
इंडसबैंड बैंक का मौजूदा मार्केट कैप अब करीब 53,322.31 करोड़ रुपये है। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह एक समय यस बैंक के मार्केट कैप से भी नीचे चला गया था।
इंडसबैंड बैंक के शेयरों में यह गिरावट बैंक की ओर से किए एक खुलासे के बाद आई थी। बैंक ने बताया कि उसकी आंतरिक समीक्षा के दौरान डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं। इन गड़बड़ियों के चलते उसने नेट वर्थ पर करीब 2.35 फीसदी का नेगेटिव असर पड़ सकता है। अशोक हिंदुजा ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को बताया कि बैंक सामने इन गड़बड़ियों को दूर करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा, “शेयरधारकों को घबराना नहीं चाहिए। ये सामान्य समस्याएं हैं। मैं समझता हूं कि उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया। बैंकिंग बिजनेस ईमानदारी और भरोसे पर आधारित होता है , और हम इस सिद्धांत पर अडिग हैं।”
हिंदुजा ने साफ किया कि प्रमोटर ग्रुप को बैंक के बोर्ड और मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “IndusInd Bank पिछले 30 सालों में कई चुनौतियों से गुजरा है और हर बार उसने खुद को साबित किया है। यह समस्या भी जल्द हल हो जाएगी।”
हिंदुजा ने बैंक की पारदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि यह समस्या न तो ऑडिटर ने पकड़ी और न ही नियामक ने। बैंक मैनेजमेंट ने खुद जांचकर इसे सबके सामने सामने लाया है जो इसकी मजबूती को दिखाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शेयर बाजार को बैंक के इस ईमानदार रवैये की सराहना करनी चाहिए थी।
RBI से अप्रूवल मिलते ही होगी पूंजी की नई खेप
हिंदुजा ने बताया कि प्रमोटर ग्रुप बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 15% से बढ़ाकर 26% करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, “जैसे ही हमें RBI से मंजूरी मिलेगी, हम तुरंत बैंक में पूंजी लगाने के लिए तैयार हैं।”
हिंदुजा ने भरोसा दिलाया, “अगर भविष्य में और पूंजी की जरूरत पड़ती है, तो प्रमोटर ग्रुप उसे पूरा करने के लिए तैयार रहेगा। हालांकि, अभी की स्थिति में भी बैंक की पूंजी पर्याप्त है और इसमें कोई संकट नहीं है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
