Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह आईपीओ करीब 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है। पहले कंपनी की योजना 200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने की थी। यह आईपीओ इस महीने के आखिरी या अप्रैल के शुरुआत तक आ सकता है। कंपनी की योजना 40 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वैल्यूएशन, आईपीओ की टाइमिंग और साइज में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि अभी इन्हें लेकर बातचीत चल रही है।
Ather Energy IPO के बारे में
सूत्रों का कहना है कि एथर एनर्जी का आईपीओ करीब 40 करोड़ डॉलर का हो सकता है। इसके तहत नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ डॉक्यूमेंट्ल के मुताबिक इसके अलावा फाउंडर्स तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के साथ-साथ मौजूदा निवेशक नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रा फंड और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के इंटरनेट फंड III आईपीओ के ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। इस ऑफर फॉर सेल में एथर की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प हिस्सा नहीं लेगी जिसके पास कंपनी की 37 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।
12 साल पुरानी कंपनी है एथर एनर्जी
एथर एनर्जी की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। यह देश के शुरुआती इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप्स में शुमार है। इस सेगमेंट में इसकी कॉम्पटीटर बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी है। इसमें से प्योर-प्ले इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के निवेश वाली ओला इलेक्ट्रिक है जिसका शेयर घरेलू मार्केट में पिछले साल ही लिस्ट हो चुका है। इसके शेयर पिछले साल अगस्त में रिकॉर्ड हाई से अभी तक 65 फीसदी टूट चुके हैं और 770 करोड़ डॉलर के मार्केट कैप से गिरकर अब 260 करोड़ डॉलर के मार्केट कैप तक आ चुके हैं। अब एथर एनर्जी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और यह ऐसे समय में आने वाला है, जब देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग सुस्त पड़ी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने फरवरी में दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 8 फीसदी गिरकर 76,086 यूनिट्स पर आ गई। पिछले साल 2024 में एथर की सेल्स 20 फीसदी बढ़ी थी जबकि ओला की सेल्स 52 फीसदी।
