Uncategorized

₹2000 करोड़ की कंपनी को 2200 करोड़ का ऑर्डर, 14% उछला यह Construction Stock

 

Construction Stock: स्मलॉकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी SEPC Ltd के शेयर में आज 14% की बंपर तेजी देखी जा रही है. दरअसल कंपनी को सऊदी अरब से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने सऊदी अरब के ROSHN Group के साथ एक फ्रेमवर्क अग्रीमेंट किया है. इसके तहत उसे किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया (KSA) में एक इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क को पूरा करना है. इस खबर के आने के बाद शेयर में जोरदार तेजी है और यह 14 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

SEPC Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, SEPC Ltd ने जेद्दा नॉर्थ में 3 अलग-अलग जोन्स के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाई थी. यह पूरा वर्क ऑर्डर करीब 2200 करोड़ रुपए का है. इसमें कंपनी को कम से कम 1 जोन का काम मिलने की उम्मीद है. कंपनी का मार्केट कैप कल के क्लोजिंग के मुकाबले करीब 2000 करोड़ रुपए का था. ऐसे में किसी एक फेज का भी वर्क ऑर्डर मिलता है तो वह काफी बड़ा होगा.

SEPC के बारे में जानें

SEPC Ltd सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है. साल 2000 में चेन्नई में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी है जो EPC और ट्रंकी प्रोजेक्ट्स सॉल्यूशन देती है. यह कंपनी मुख्य रूप से पावर, वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेटलर्जी और माइनिंग एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट्स करती है. कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 141 करोड़ से घटकर 133 करोड़ रुपए रहा था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स फ्लैट 5.5 करोड़ रुपए था और नेट प्रॉफिट 5.5 करोड़ रुपए से घटकर 4.4 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी पर कुल फाइनेंशियल लाएबिलिटी 224 करोड़ रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है.  ये stock market news के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top