Uncategorized

बाजार खुलते ही धड़ाम हुआ इंडसइंड बैंक का शेयर, 20% की गिरावट, 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली: मंगलवार को सुबह-सुबह ही शेयर मार्केट में गिरावट आ गई। सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसके शेयर 20% गिरकर 720.35 रुपये पर आ गए, जो 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट की वजह सोमवार को बैंक द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी है। बैंक ने बताया कि एक आंतरिक समीक्षा में पता चला है कि दिसंबर 2024 तक बैंक की नेटवर्थ करीब 2.35% गिर सकती है। मार्च 2020 के बाद शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट है।बैंक के अधिकारियों ने सोमवार देर रात बताया कि इंडसइंड बैंक की कुल नेटवर्थ में 1600 करोड़ रुपये से 2000 करोड़ रुपये तक की कमी आ सकती है। हिंदुजा ग्रुप के इस बैंक का इरादा इस नुकसान की भरपाई चौथी तिमाही के नतीजों में या अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करने का है। यह नुकसान कई सालों से चले आ रहे डेरिवेटिव लेनदेन से जुड़ी गलतियों की वजह से हुआ है, जिन्हें अब बैंक ने ठीक किया है।

अकाउंट में मिली थीं गड़बड़ियां

यह समीक्षा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सितंबर 2023 में जारी किए गए डेरिवेटिव पोर्टफोलियो पर नए दिशानिर्देशों के बाद की गई है। इसमें बैंक के ‘अन्य संपत्ति और अन्य देनदारियां’ खातों की जांच की गई और खातों में गलतियां पाई गईं। RBI का यह नया नियम, ‘मास्टर डायरेक्शन- क्लासिफिकेशन, वैल्यूएशन एंड ऑपरेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ऑफ कमर्शियल बैंक्स (डायरेक्शंस), 2023’, 1 अप्रैल 2024 से लागू हुआ है।

क्या कहा बैंक ने अपनी रिपोर्ट में?

इंडसइंड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘बैंक की विस्तृत आंतरिक समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि दिसंबर 2024 तक बैंक की नेटवर्थ पर करीब 2.35% का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बैंक ने आंतरिक निष्कर्षों की स्वतंत्र रूप से समीक्षा और पुष्टि करने के लिए एक प्रतिष्ठित बाहरी एजेंसी भी नियुक्त की है। बाहरी एजेंसी की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है और उसके आधार पर बैंक अपने वित्तीय विवरणों में किसी भी परिणामी प्रभाव पर उचित रूप से विचार करेगा।’

मार्केट में आई गिरावट

मंगलवार को शेयर मार्केट में सुबह-सुबह ही गिरावट आ गई। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 255.19 अंकों की गिरावट के साथ 73,859.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में 67.10 अंक लुढ़क चुका है और यह 22,393.20 पर था। मार्केट खुलने के शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 400 अंक तक गिर गया था। एक दिन पहले यानी सोमवार को भी मार्केट लाल निशान पर बंद हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top