Uncategorized

Swiggy ने लॉन्च किया नया फीचर, फास्टिंग के दौरान नहीं मिलेगा फूड नोटिफिकेशन, शेयर पर रहेगी नजर

 

Swiggy Stock: फूड डिलीवरी और कंज्यूमर सर्विस कंपनी स्विगी (Swiggy) ने सोमवार को बड़ा अपडेट दिया है. स्विगी ने सोमवार को ‘फास्टिंग मोड’ फीचर लॉन्च करने की घोषणा की. इसके तहत उपयोगकर्ताओं को उपवास के दौरान खाने को लेकर सूचना को रोकने की सुविधा मिलेगी.

कंपनी ने बयान में कहा कि इस सुविधा से रमजान (Ramzan) से शुरू होकर नवरात्रि (Navratri) तक व्रत या रोजा के दौरान खाने-पीने से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिलेगी. साथ ही कंपनी उपयोगकर्ताओं को जरूरत होने पर प्लेटफॉर्म को तैयार रखेगी. स्विगी ने कहा, उपयोगकर्ता कभी भी स्विगी ऐप से उपवास वाली सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं. उपवास के घंटों के बाद अधिसूचना अपने आप फिर से चालू हो जाएंगी. यह सुविधा पूरे वर्ष अलग-अलग उपवास अवसरों के लिए उपलब्ध रहेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने भोजन संबंधी सूचनाओं के प्रबंधन में अधिक आसानी होगी.

Swiggy Q3 Results

आईपीओ के बाद Swiggy ने पहली बार नतीजे जारी किए है. 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) साल-दर-साल 30% बढ़ा है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी घाटे में लगभग 30 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, कंपनी का नेट लॉस घटा है.  जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 625.53 करोड़ रुपए का नेट लॉस दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 657.008 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2,763.33 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपए हो गया है. पहली छमाही में स्विगी का नेट लॉस सालाना आधार पर 1,220.131 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,221.34 करोड़ रुपए हो गया है.

Swiggy Share Price

स्विगी का स्टॉक सोमवार (10 मार्च) को 359.75 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉका का 52 वीक हाई 617 रुपये है और लो 317.15 रुपये है. शेयर अपने हाई से 42 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 10.22 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 33.64 फीसदी और बीते 3 महीने में 33.81 फीसदी की गिरावट आई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top