Uncategorized

Stocks To Watch Today: IndusInd Bank, NTPC, Bajaj Consumer समेत ये स्टॉक्स आज रहेंगे फोकस में

Stocks To Watch Today, March 11: भारतीय शेयर बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल सकती है। एशिया-प्रशांत बाजारों में गिरावट, वॉल स्ट्रीट में तेज बिकवाली और विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधि बाजार की चाल तय कर सकती है।

सुबह 6:40 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 212 अंकों की गिरावट के साथ 22,303 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है।

एशिया-प्रशांत बाजारों में मंगलवार को दबाव देखा गया, क्योंकि अमेरिका में मंदी की आशंका और टैरिफ पॉलिसी को लेकर चिंता बनी हुई है।

अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर चिंताओं के बीच बाजारों में भारी गिरावट रही।

S&P 500 – 2.7% टूटा, सितंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर, Nasdaq – 4% गिरा और Dow Jones – 2.08% की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार संभलेगा या और गिरेगा? वॉल स्ट्रीट की कमजोरी से बढ़ी चिंता

इस बीच, आज इन कंपनियों के शेयर पर बाजार निवेशकों का रहेगा फोकस-

IndusInd Bank:

बैंक की आंतरिक समीक्षा में डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में गड़बड़ी सामने आई है, जिससे दिसंबर 2024 तक इसकी नेट वर्थ पर करीब 2.35% का नकारात्मक असर पड़ा है।

Sun Pharma: 

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी नैस्डैक में लिस्टेड इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स को खरीदने का करार किया है। यह डील करीब 3,099 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) में पूरी होगी, जो पूरी तरह नकद भुगतान के रूप में होगी।

Bharat Electronics (BEL):

कंपनी को 843 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें RF सीकर्स, वेसल और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कंपनी को कुल 14,567 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।

Ashoka Buildcon

अशोका बिल्डकॉन को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड से ₹311.92 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट अमरावती जिले के नंदगांव पेठ में 400/220 केवी सबस्टेशन स्थापित करने से जुड़ा है। इसमें सप्लाई, ईटीसी और सिविल वर्क्स शामिल हैं। कंपनी को यह प्रोजेक्ट टर्नकी वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट के तहत दिया गया है।

Tata Group:

टाटा समूह की वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल बाहरी बाजार से 75 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। यह रकम मीडियम-टर्म नोट (MTN) कार्यक्रम के तहत बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ECB) के जरिए जुटाई जाएगी। बैंकिंग सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, यह फंड कंपनी ऋण देने और अन्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी।

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब टाटा कैपिटल अपने आईपीओ की तैयारी कर रही है, जो सितंबर 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि, यह निर्भर करेगा कि शेयरधारकों से मंजूरी मिलती है या नहीं।

दिसंबर 2024 में, टाटा कैपिटल ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अंतरराष्ट्रीय बाजार से 75 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाने की मंजूरी मांगी थी। इसके अलावा, कंपनी की सहायक इकाई टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस ने भी 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप की इस कंपनी का बड़ा दांव: IPO से पहले 75 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है तैयारी

HEG:

सिंगुलैरिटी फंड ने भीलवाड़ा एनर्जी में 250 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। फंड के पास अतिरिक्त 250 करोड़ रुपये और निवेश करने का विकल्प भी रहेगा।

Gensol Engineering:

प्रमोटर ने 871 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वारंट कन्वर्जन के जरिए 29 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Aditya Birla Capital:

कंपनी अपनी सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया जाएगा, जिससे ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा और लिवरेज में सुधार होगा।

Premier Explosives:

कंपनी ने ग्लोबल म्यूनिशन के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोडक्ट्स का निर्माण करेंगी।

NTPC:

एनटीपीसी ग्रुप और उसकी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 96,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top