कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ब्रांडेड दवाओं (IPM) की बिक्री पर जन औषधि केंद्रों, ट्रेड जेनरिक्स और निजी जेनरिक फार्मेसी चैनलों का बड़ा असर पड़ रहा है। बीते 2.5-3 सालों में ब्रांडेड दवाओं की बिक्री धीमी रही है, और इसका एक बड़ा कारण इन वैकल्पिक चैनलों की तेजी से बढ़ती पकड़ है।
जन औषधि और जेनरिक दवाओं का बढ़ता दबदबा
सरकार जन औषधि केंद्रों के विस्तार पर जोर दे रही है, जिससे सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ रही है। 2016 में सिर्फ 100 स्टोर थे, जबकि फरवरी 2025 तक यह संख्या 15,000 तक पहुंच चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि FY2027 तक 10,000 और नए स्टोर खोलकर यह संख्या 25,000 तक ले जाई जाए। इसके अलावा, निजी जेनरिक फार्मेसी चैनलों जैसे Medplus और Zota की बिक्री FY2025 तक ₹7.5-8 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है।
फार्मा कंपनियों पर असर: ब्रांडेड दवाओं की बिक्री पर चोट
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांडेड फार्मा कंपनियों को हर साल 120-160 बेसिस पॉइंट (bps) की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है, जो पहले 70-110 bps आंकी गई थी। यानी, ब्रांडेड दवाओं की बिक्री पहले के अनुमान से भी ज्यादा प्रभावित हो सकती है। कंपनियां अब इस प्रभाव को गंभीरता से समझने लगी हैं, जैसा कि हाल ही में हुए Chasing Growth 2025 सम्मेलन में भी देखा गया।
फार्मा स्टॉक्स पर कोटक की राय
इन स्टॉक्स में दिख सकता है मुनाफा
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने अपनी रिपोर्ट में कुछ फार्मा कंपनियों को BUY (खरीदने) की सलाह दी है, क्योंकि इनमें आगे बढ़ने की संभावना दिख रही है। इन कंपनियों का टारगेट प्राइस इस प्रकार है:
Alivus Life Sciences – ₹1,360
Cipla – ₹1,700
Emcure Pharmaceuticals – ₹1,515
JB Chemicals & Pharma – ₹2,170
इन स्टॉक्स से बचने की सलाह
वहीं, कुछ कंपनियों को SELL (बेचने) की सलाह दी गई है, क्योंकि उनके प्रदर्शन पर दबाव देखने को मिल सकता है। इनके टारगेट प्राइस इस प्रकार हैं:
Aurobindo Pharma – ₹1,145
Divis Laboratories – ₹4,550
Laurus Labs – ₹420
निवेश बनाए रखने की सलाह
कुछ कंपनियों के लिए ADD (निवेश बनाए रखें) की सिफारिश की गई है, यानी निवेशक इन्हें अपने पोर्टफोलियो में बनाए रख सकते हैं। इनके टारगेट प्राइस इस प्रकार हैं:
Sun Pharmaceuticals – ₹1,875
Lupin – ₹2,245
Mankind Pharma – ₹2,530
सतर्क रहने की जरूरत
रिपोर्ट में कुछ कंपनियों को REDUCE (घटाने) की सलाह दी गई है, यानी इन कंपनियों में निवेश को थोड़ा कम करना बेहतर हो सकता है। इनके टारगेट प्राइस इस प्रकार हैं:
Biocon – ₹360
Dr Reddy’s Laboratories – ₹1,195
Torrent Pharmaceuticals – ₹3,060
