अगर आप अपनी नौकरी से ऊब गए हैं। जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं। अपने सपनों को पंख देना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश कदम बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जहां आप अपने सपनों को बड़ा आकार दे सकते हैं। जी हां आज हम आपको बेहद मामूली निवेश के साथ एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसमें क बार निवेश करने के बाद जिंदगी भर बैठे-बैठे कमाई कर सकते हैं। ये बिजनेस है ऑनलाइन होर्डिंग (Online Hoardings Business) का। इस काम को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं।
मार्केटिंग और तकनीक के सहारे इस काम को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने डोमेन नेम से एक बेवसाइट बनाना होगा। उसे खुद ही प्रमोट करना पड़ेगा। यह कारोबार तेजी से आगे बढ़ता है। इसमें स्पेस की भी कुछ खास जरूरत नहीं होती है। इसे आप एक रूम में भी शुरू कर सकते हैं।
डिमांड में तेजी
इन दिनों ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। ऐसे में ये विकल्प आपके काम आ सकता है। न्यूज18 ने आउटडोर एडवर्टाइजिंग स्टार्टअप कंपनी गो होर्डिंग्स.कॉम (Gohoardings.com) की फाउंडर दीप्ति अवस्थी शर्मा (Deepti Awasthi Sharma) के हवाले से बताया कि वो इस बिजनेस से हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। शर्मा ने इस ऑनलाइन होर्डिंग्स बिजनेस की शुरुआत साल 2016 में सिर्फ 50,000 रुपये लगाकर किया था। अगले ही साल से दीप्ति की कमाई 12 करोड़ रुपये होने लगी। एक साल में कंपनी का टर्नओवर 20 करोड़ से ज्यादा हो गया।
जानिए कैसे करें शुरू
अगर आपको ग्राफिक्स, डिजाइनिंग और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे डिजिटल होर्डिंग्स यानी ऑनलाइन होर्डिंग्स बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई अलग-अलग साइट्स जैसे- फ्रीलायसिंग डॉट काम या अपवर्क आदि पर अपने इस स्किल्स को बताकर ऑर्डर ले सकते हैं। इसके लिए आपको खुद को इन पोर्टल्स पर रजिस्टर्ड कराना होगा। इसके अलावा आप चाहे तो अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर भी डिजिटल होर्डिंग्स बनाने की जानकारी देकर लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं। यह कारोबार तेजी से आगे बढ़ता है। इसमें दिन लोग घर बैठ विज्ञापन देना चाहते हैं।
दीप्ति ने बताया कि उनकी कंपनी एक महीने की अवधि तक होर्डिंग्स लगवाने के लिए करीब 1 लाख रुपये लेती है। वहीं दिल्ली, मुंबई जैसे शहर के हाई प्रोफाइल लोकेशन में एक होर्डिंग लंबी अवधि तक लगवाने के लिए 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास महीने में 10 होर्डिंग्स के भी ऑर्डर आते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। त्योहारी सीजन में तो कभी-कभी महीने भर में 10-12 होर्डिंग्स के ऑर्डर मिल जाते हैं। ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
