Uncategorized

सरसों तेल बेचने वाली कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर्स को तोहफा, Hyundai Alcazar-Kia karniwal जैसी 63 कारें कीं Gift | Zee Business

हर साल दिवाली से कुछ दिन पहले अक्सर आपको एक खबर पढ़ने को मिलती होगी कि एक हीरा व्यापारी ने अपने कुछ कर्मचारियों को तोहफे में कारें गिफ्ट की हैं. कुछ ऐसा ही इस बार हुआ होली से चंद दिन पहले. बैल कोल्हू ब्रांड के तहत सरसों का तेल बेचने वाली कंपनी बीएल एग्रो ने होली से कुछ दिन पहले ही अपने बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स को 63 कारें और 10 बाइक गिफ्ट की हैं.

कौन सी कारें की गिफ्ट?

डिस्ट्रीब्यूटर्स को गिफ्ट की गई कारों में 23 हुंडई अल्काजार, 22 हुंडई आई10 और 18 किआ कार्निवाल हैं. यानी कुल मिलाकर 63 कारें गिफ्ट की गई हैं. वहीं कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स को बाइक भी दी गई हैं, जिनमें 6 बुलेट और 4 एक्टिवा शामिल हैं.

क्यों गिफ्ट की कारें?

होली से कुछ दिन पहले 8 मार्च को कंपनी का स्थापना दिवस समारोह था. इसके तहत कंपनी ने उन डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह कारें गिफ्ट की हैं, जिन्होंने अपने टारगेट पूरे किए हैं. बता दें कि कंपनी की तरफ से हर साल ही ऐसा किया जाता है. अलग-अलग टारगेट पर अलग-अलग कारें गिफ्ट देने की पेशकश की जाती है.

बीएल कामधेनु प्रोजेक्ट में किया निवेश

अपने स्थापना दिवस के दिन ही कंपनी ने बीएल कामधेनु प्रोजेक्ट में भी करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया. पूरी क्षमता पर पहुंचने पर इस परियोजना की लागत 3,000 करोड़ रुपये होगी. कंपनी का ऑफिस यूपी के बरेली में है और वहीं पर कंपनी बीएल कामधेनु प्रोजेक्ट चला रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक अत्याधुनिक पशु प्रजनन एवं डेयरी केंद्र का उद्घाटन भी किया.

सतत कामधेनु का भी किया अनावरण

इस अवसर पर डेयरी क्षेत्र में चक्रीय प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाली परियोजना ‘सतत कामधेनु’ का अनावरण भी किया गया. इसके तहत ‘बीएल कामधेनु फार्म’ में शुरुआत में करीब 5000 देशी गाय रखी जाएंगी, जिनकी संख्या को बाद में बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाएगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top