Navratna PSU Stock: रेल मंत्रालय (Railway Ministry) के तहत एक नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ा अपडेट दिया है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू ने कहा कि उसने एक इंफ्रा प्रोजेक्ट हासिल की है, जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दिया गया है. इस प्रोजेक्ट की लागत 554,64,00,00 रुपये है. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) मंगलवार (11 मार्च) को 1.40 फीसदी गिरकर 330.80 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order
एक्सचेंज फाइलिंग में रेलवे कंपनी RVNL ने कहा कि वह एनएचएआई (NHAI) के 554.64 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) के रूप में उभरी है. इस प्रोजेक्ट में सब्बावरम बाईपास (अनकापल्ली-आनंदपुरम कॉरिडोर) को आंध्र प्रदेश में NH-51 6C के शीलानगर जंक्शन से जोड़ने वाली 6 लेन की एसेस कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी रोड का निर्माण शामिल है. इस प्रोजेक्ट को 730 दिनों में पूरा किया जाना है.
इस प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत क्रियान्वित किया जाएगा. बता दें कि कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट्स से परे विविधता ला रही है, सड़क और हाईवे क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर रही है, जो सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख फोकस क्षेत्र है.
RVNL Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 647 रुपये है और लो 213 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 68,972.46 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 3 और 6 महीने में शेयर क्रमश: 30% और 40% तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 35% तक चढ़ गया है. वहीं, बीते 2 वर्ष में शेयर ने 398%, 3 वर्ष में 910 फीसदी और 5 वर्ष में 1748% का दमदार रिटर्न दिया है
