Defence PSU Stocks: नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navranta Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बाजार बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी सूचना में नवरत्न डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे 6 मार्च 2025 से अब तक 843 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले है. सोमवार को डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) 1.71 फीसदी गिरकर 272.25 रुपये पर बंद हुआ है.
BEL को मिला नया ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू BEL ने कहा कि उसे 843 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. प्रमुख ऑर्डर्स में आरएफ सीकर, पोत और हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक मरम्मत सुविधा, रडार अपग्रेडेशन, पुर्जे, सेवाएं आदि शामिल हैं. इन्हें मिलाकर BEL द्वारा चालू वित्त वर्ष में मिले कुल ऑर्डर 14,567 करोड़ रुपये के हो गए हैं
इससे पहले कंपनी को 6 मार्च को 577 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था, जिसमें एयरबॉर्न इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्रोडक्ट, पनडुब्बियों के लिए कंपोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, डॉपलर वेदर रडार और ट्रेन कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल थे.
BEL Share Price Target
Jefferies ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) BEL के लिए ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखा है और 325 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. सोमवार को शेयर 272.25 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से स्टॉक में 20% का अपसाइड दिख सकता है.
