HUDCO Shares: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने सोमवार 10 मार्च को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स वे 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10.50% यानी 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। HUDCO ने बताया कि डिविडेंड के उद्देश्य से योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए रिकॉर्ड डेट, 14 मार्च, 2025 तय की है। वहीं डिविडेंड भुगतान की प्रक्रिया, घोषणा के 30 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 मार्च को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (TDS कटौती के अधीन) घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है।”
डिविडेंड के लिए जरूरी तारीखें:-
रिकॉर्ड डेट: 14 मार्च 2025
भुगतान प्रक्रिया: 30 दिनों के भीतर पूरी होगी
इससे पहले HUDO ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वह वित्त वर्ष 2026 में पनी लोन बुक को ₹1.5 लाख करोड़ तक बढ़ाने की योजना बना रही है। वहीं, कंपनी को उम्मीद है कि FY25 में उसका लोन बुक 1.2 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार हो जाएगा।
HUDCO के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा,”हाउसिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में अपार संभावनाएं हैं। इन सेक्टर्स में बढ़ते अवसरों को देखते हुए, हम FY26 के लिए अपने टारगेट्स में और इजाफे की उम्मीज करते हैं। म अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इस पर फैसला लेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि FY25 में इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च अपेक्षाकृत धीमा रहा, लेकिन FY26 के लिए आउटलुक बेहतर है।
इस बीच सरकार ने FY26 के लिए 97,000 करोड़ रुपये का बजट शहरी विकास के लिए आवंटित किया है, जिसमें मेट्रो प्रोजेक्ट्स, हाउसिंग और इंडस्ट्रियल हाउसिंग के लिए फंडिंग शामिल है।
HUDCO के शेयर सोमवार को एनएसई पर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 178.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 25.11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
