Markets

Gainers & Losers: Ola-Zomato के शेयर इस कारण धड़ाम, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल

Gainers & Losers: लगातार तीन कारोबारी दिनों में दो फीसदी से अधिक तेजी के बाद आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रेड जोन में बंद हुआ है। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले एफएमसीजी को छोड़ हर सेक्टर में बिकवाली का तूफान दिखा। निफ्टी एफएमसीजी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल रहा। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 217.41 प्वाइंट्स यानी 0.29% फिसलकर 74115.17 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.41% यानी 92.20 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22460.30 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

IDBI Bank । मौजूदा भाव: ₹74.24 (+2.05%)

चार महीने में आईडीबीआई बैंक के विनिवेश से जुड़ी अच्छी खबर आने की रिपोर्ट्स पर आईडीबीआई बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 3.12% उछलकर ₹75.02 पर पहुंच गए।

Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1612.00 (+0.13%)

रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर लिस्टेड चेकप्वाइंट थेरेपेटिक्स का अधिग्रहण करेगी। इस खुलासे पर सन फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 2.07% उछलकर ₹1643.20 पर पहुंच गए।

Ajax Engineering । मौजूदा भाव: ₹612.35 (+1.84%)

पिछले महीने 17 फरवरी को लिस्ट हुआ अजाक्स इंजीनियरिंग का शेयर आज दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर उछल गया। इंट्रा-डे में यह 2.94% उछलकर ₹619.00 पर पहुंच गया। हालांकि आईपीओ निवेशक अब भीघाटे में हैं क्योंकि इसके शेयर ₹629 के भाव पर जारी हुए थे और आज तक कंपनी यह लेवल छू भी नहीं पाई है। अब नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू 38.5% उछलकर 5.4 अरब रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान नेट प्रॉफिट भी 26% उछलकर ₹68.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Baazar Style । मौजूदा भाव: ₹237.95 (+3.70%)

बाजार स्टाईल ने असम के गोलाघाट में एक नया स्टोर खोला तो शेयरों ने भी इसका स्वागत किया और इंट्रा-डे में यह 5.69% उछलकर ₹242.50 पर पहुंच गया।

SPML Infra । मौजूदा भाव: ₹175.65 (+4.99%)

एसपीएमएल इंफ्रा को रांची में वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट से ₹617.98 करोड़ का ऑर्डर मिला तो 5% उछलकर यबह ₹175.65 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर यह बंद भी हुआ है।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹305.15 (-5.00%)

रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA ने जेनसॉल इंजीनियरिंग की रेटिंग में कटौती की और इस पर झूठे तथ्य पेश करने का आरोप लगाया तो जेनसॉल के शेयर लगातार टूटते ही जा रहे हैं। बीच में खुलासा हुआ कि प्रमोटर्स इसके शेयर खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन फिर भी संभल नहीं पाए। हालांकि अब जब खुलासा हुआ कि प्रमोटर्स ने 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है तो एक बार फिर यह लोअर सर्किट पर आ गया और इसी 5 फीसदी के लोअर सर्किट ₹305.15 पर यह बंद भी हुआ है। लगातार पांच कारोबारी दिनों में एक दिन को छोड़कर हर दिन यह लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। लगातार 10 दिनों में यह 47 फीसदी से अधिक टूट चुका है तो पिछले साल 20 फरवरी 2024 को ₹1,377.10 के रिकॉर्ड हाई से यह करीब 78% नीचे आ चुका है।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹900.60 (-3.86%)

कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में कटौती की तो इंडसइंड बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 5.38% टूटकर ₹886.40 पर आ गए। यूबीएस ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर सेल कर दिया और टारगेट प्राइस ₹1090 से घटाकर ₹850 कर दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के सीएमडी सुमंत कठपालिया के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने को आरबीआई की मंजूरी नियर टर्म में बैंक की कमाई के लिहाज से निगेटिव है। आज सेंसेक्स का यह टॉप लूजर है।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹7.26 (-3.84%)

सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से जानकारी मिली कि ₹6090 करोड़ की बैंक गारंटी के मामले में सरकार ने वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी पर कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके चलते वोडा आइडिया के शेयर इंट्रा-डे में 4.37% टूटकर ₹7.22 पर आ गए।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹53.80 (-4.85%)

ओला के 3400 शोरूम में से 95 फीसदी से अधिक के पास ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं है। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज देश भर में इसके शोरूम पर छापे मार रही है और इसे बंद कर रही है और गाड़ियां जब्त कर रही है। इसके चलते शेयर घबरा उठे और इंट्रा-डे में 6% टूटकर ₹53.15 पर आ गए।

Zomato । मौजूदा भाव: ₹211.20 (-2.58%)

एनएसई पर जोमैटो की 40,10,340 शेयरों की ₹213.21 के भाव पर हुई ब्लॉक डील के चलते इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.91% टूटकर ₹210.50 पर आ गए।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top