Markets

Corporate Scan: पहले IRCTC के मैनेजमेंट जानें आगे का ग्रोथ प्लान, फिर लें निवेश का फैसला

IRCTC news: बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड। सरकारी कंपनियों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में कमजोरी है। वहीं, चुनिंदा पावर शेयरों में तेजी है। आज टाटा पावर मजबूत हुआ है। इस माहौल में कॉरपोरेट स्कैन में आज IRCTC के मैनेजमेंट से बात हुई है। पहले IRCTC को मिनी रत्न का दर्जा था। कंपनी रेलवे मंत्रालय के तहत आती है। यह रेलवे टिकटिंग, केटरिंग और टूरिज्म कारोबार में है। कंपनी की आय में रेलवे टिकटिंग का बड़ा योगदान है।

कंपनी को हाल ही में सरकार ने नवरत्न का दर्जा दिया है। नवरत्न दर्जा मिलने का कंपनी पर क्या असर होगा। कंपनी के ग्रोथ प्लान क्या हैं इस पर बात करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि नवरत्न का दर्जा मिलने से कंपनी के बोर्ड के अधिकार बढ़ते हैं। इससे बोर्ड को फाइनेंशियल ऑटोनॉमी मिलती है। अब 1000 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट को बोर्ड खुद मंजूरी दे सकेगा। कंपनी के नेटवर्थ के 15 फीसदी तक के निवेश बोर्ड मंजूरी दे सकता है। ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए भी सरकार की मंजूरी जरूरी नहीं होगी। कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिलने से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ में डिजिटल और IT का बड़ा योगदान है। डिजिटल सर्विस से जुड़ी कंपनी की बड़ी योजना है। आगे रेल यात्री निवास और बजट होटल को डिजिटल करेंगे। कंपनी ने महाकुंभ के दौरान 100 टेंट की सिटी बनाई थी। टेंट सिटी कारोबार 8 भारत गौरव टूरिस्ट सर्किट में लेकर गए हैं। टेंट सिटी कारोबार में आगे ग्रोथ की काफी क्षमता है। कंपनी के सभी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

IRCTC की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर फिलहाल 4.70 रुपए यानी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 670 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज की इसका दिन का हाई 708.50 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 429,675 शेयर और मार्केट कैप 55,664 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.75 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में 10 फीसदी टूटा है। पिछले 1 साल में इस शेयर में 25.78 फीसदी की गिरावट आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top