Uncategorized

नवरत्न कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, फोकस में रहेगा शेयर, 5 साल में दे चुका है करीब 300% रिटर्न

 

SJVN Share Price: बिजली उत्पादन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में सोमवार (10 मार्च) को 2.32 फीसदी की गिरावट आई. हालांकि, कंपनी ने 1800 मेगावाट कोटपाली पीएसपी (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. आज की गिरावट के बावजूद, पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

SJVN Order

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन (SJVN) ने छत्तीसगढ़ के कोटपाली में 9,500 करोड़ रुपये के निवेश से 1,800 MW क्षमता की पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एसजेवीएन ने बयान में कहा कि कंपनी ने कोटपाली में 1,800 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लि. (CSPGCL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के विकास के दौरान 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है.

SJVN Share Price

शेयर बाजार में कमजोरी के बीच SJVN का शेयर नुकसान में रहा है, लेकिन इसने 2, 3 और 5 साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले पांच सालों में पीएसयू स्टॉक में 296.90% की तेजी आई है. इस बीच, स्टॉक ने 2 साल में 161% और 3 साल में 196% का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 159.60 रुपये है, जो इसने 26 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 80.50 रुपये है. शेयर अपने हाई से 46 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top