Railway PSU Stocks: रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली सरकारी कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RAILTEL) को दो बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेलटेल ने शेयर बाजार का दी जानकारी में कहा कि उसे उत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे से कुल 75.8 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (7 मार्च) को शेयर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 298.55 रुपये पर बंद हुआ है.
₹47.50 का पहला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में रेलवे पीएसयू ने पहला ऑर्डर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) से मिलने की जानकारी दी. बाजार बंद होने के बाद दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे पूर्व मध्य रेलवे से 47,50,05,370 रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें धनबाद डिविजन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है, जिसे 6 मार्च 2026 तक पूरा करना होगा.
₹28.29 का दूसरा ऑर्डर
इसके बाद देर रात को दूसरा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. यह ऑर्डर 28,29,14,088 रुपये का है. यह इनडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग काम का है. इसे 6 सितंबर 2026 तक पूरा करना होगा.
एक दिन में मिले 3 बड़े ऑर्डर
6 मार्च को कंपनी को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ओडिशा से 30,26,06,124 रुपये का ऑर्डर मिला. अगस्त 2025 तक इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर भी ओडिशा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से 262.33 करोड़ रुपये का मिला. इसे भी अगस्त 2025 तक पूरा करना है. तीसरा ऑर्डर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) से 19 करोड़ रुपए का मिला है. इसके तहत कंपनी को BSF के प्राइवेट क्लाउड को लेकर SITC यानी सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग एंड कमिशनिंग का काम करना है.
₹5300 करोड़ का ऑर्डर बुक
Q3 रिजल्ट के बाद कंपनी ने बताया था कि उसका ऑर्डर बुक 5300 करोड़ रुपए के करीब है. उसके बाद भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. यह शेयर 295 रुपए पर है. 3 मार्च को शेयर ने 265 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था और हाई 618 रुपए का जुलाई 2024 में बनाया था. 3 ट्रेडिंग सेशन से लगातार शेयर पॉजिटिव बंद हो रहा है और इसमें यह अपने लो से 10-11% उछल चुका है.
RailTel Share Price
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 618 रुपये है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया था. जबकि 52 वीक लो 265.30 रुपये है. अपने हाई से शेयर अभी 52% नीचे है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह एक हफ्ते में 6% से ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि, बीते एक महीने 15.30%, इस साल अब तक 26.27%, 3 महीने में 31.49% और 6 महीने में 38.41% तक करेक्ट हो चुका है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 165% और 3 साल में 238% का शानदार रिटर्न दिया है. (डिस्क्लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
