Uncategorized

Market Outlook: ओवरसोल्ड लेवल से ऊपर आया मार्केट, FII और ट्रंप टैरिफ से तय होगा शेयर बाजार का रुझान

 

Market Outlook: बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा था. लगातार तीन हफ्तों की गिरावट के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी करीब 2% बढ़कर 22,552.50 और सेंसेक्स 1.55% बढ़कर 74,332.58 पर बंद हुआ. 3 मार्च से 7 मार्च के कारोबारी सत्र में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.66% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 5.47% का रिटर्न दिया है. भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. खुदरा महंगाई (Retail Inflation), डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, डॉलर के प्रति रुपये की चाल, एफआईआई (FII), घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

ओवरसोल्ड स्तर से ऊपर आया बाजार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख, विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार ओवरसोल्ड स्तर से ऊपर आ गया है. अगर टैरिफ को लेकर अनिश्चितता कम होती है और इसके साथ ही कॉरपोरेट आय में सुधार होता है तो एक बड़ी रिकवरी देखने को मिल सकती है.

FII ने बिकवाली जारी

शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बिकवाली जारी रखी है. इस दौरान एफआईआई की ओर से बाजार से 15,501 करोड़ रुपये की निकासी की गई है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 20,950 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

निफ्टी के लिए 22,700 एक मजबूत रुकावट का लेवल

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनीत सिंघानिया का कहना है कि निफ्टी इस हफ्ते अपने 100 हफ्तों के EMA 22,051 से रिकवर करके 2% ऊपर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए 22,700 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा. अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ देता है तो 23,100 का लेवल देखने को मिल सकता है. गिरावट पर इसका सपोर्ट 22,300 और 22,000 पर है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top