Your Money

Business Idea: पुराने सामान से भी खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, ग्राहकों की लग जाएगी लाइन, ऐसे करें मोटी कमाई

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी हैं। जिन्हें कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई दुकान या स्टोर रूम है तो बिना पैसे लगाए बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करना भी बेहद आसान है। आज के इस युग में कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस (High Profit Giving Business) कौन नहीं करना चाहता है। आप पुराना सामान (old stuff) बेचने का बिजनेस का ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक Thrift Store खोलना होगा। जिन लोगों के घरों में पड़ा सामान किसी यूज का नहीं है। वो दे जाएंगे और जिनके यूज का सामान है वो खरीद ले जाएंगे। इससे आप लोगों की मदद भी करेंगे। नया सामान बनाने में जो कार्बन उत्सर्जन होता है। उसमें भी रोक लगेगी।

पुराने सामानों की कैसे करें बिक्री ?

आप अपने इस स्टोर में ऐसे सामान रखें जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हों। जैसे बहुत से लोगों के घरों में इस्त्री करने वाला प्रेस रखा होता है। कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं होता तो दूसरा खरीद लेते हैं। ऐसे में उस सामान को वो स्टोर रूम में रखेंगे या फिर कबाड़ वाले को बेच देंगे, जहां कम पैसे मिलेंगे। लिहाजा उनका सामान अपने स्टोर पर रखवा लें। उसमें अपना कमीश जोड़कर प्राइस टैग लगाकर रख दें। जब सामान बिक जाए तो उसके पैसे देकर अपना कमीशन अपने पास रखें। इस तरह से आप अपने स्टोर पर गैस चूल्हा, कूलर, पंखा, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप जैसे तमाम सामान लोगों से ले सकते हैं। ये ऐसे सामान हैं जो फटाफट बिक जाते हैं।

पुराने सामानों से होगी बंपर कमाई

इस बिजनेस में घाटा होने का सवाल बेहद कम है। प्रॉफिट के मामले में उस प्रोडक्ट की डिमांड और आपकी दुकान में कितनी जगह घेरता है? कितने दिन से सामान स्टोर में रखा है। उसका किराया जोड़े। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें। इसके आधार पर अपना कमीशन तय करें। यह कमीशन कम से कम 25 फीसदी रखें। जितने ज्यादा दिन सामान आपके स्टोर में रखा है। उसका किराया जोड़कर डबल मुनाफा कमा सकते हैं। लोगों को भी फायदा होगा कि उन्हें अच्छी स्थिति में पुराना सामान कम पैसे में मिल रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top