Uncategorized

ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत: एक हफ्ते में रिलायंस की वैल्यू ₹66,985 करोड़ बढ़ी, बीते हफ्ते सोना ₹1,003 और चांदी ₹3,244 महंगी हुई

 

कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 66,985 करोड़ रुपए बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

 

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता है, क्योंकि हम उनके किए की पोल खोल रहे हैं।’

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.10 लाख करोड़ बढ़ी:टॉप गेनर रिलायंस की ₹66,985 करोड़ बढ़ी; इस हफ्ते 1134 अंक चढ़ा बाजार

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 2.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। इस दौरान देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप गेनर रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ट्रम्प बोले- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत: अब हमारे देश को लूटना बंद हुआ; दो दिन पहले भारत पर 100% टैरिफ की बात कही थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार देर रात कहा, ‘भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता है, क्योंकि हम उनके किए की पोल खोल रहे हैं।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड:हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ‘हर घर लखपति’ का नाम से एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम चला रहा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इस हफ्ते सोना ₹1,003 महंगा होकर ₹86,059 पर पहुंचा:चांदी की कीमत ₹3,244 बढ़ी; 1 जनवरी से अब तक सोना 9,897 रुपए महंगा हुआ

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (28 फरवरी) को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 85,056 रुपए था, जो 1,003 रुपए बढ़कर अब 86,059 रुपए पर पहुंच गया है।

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top