Markets

Nifty in March: निफ्टी की मार्च क्लोजिंग, दस साल में सिर्फ तीन बार हुआ लाल

Nifty in March: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के साथ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 इस महीने अब तक 1.93 फीसदी मजबूत हुआ है। इस महीने के शुरुआती दो कारोबारी दिन लाल होने के बाद इसने रफ्तार पकड़ी। अब आगे कैसी चाल रहेगी, इसे लेकर पक्का कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन पिछले दस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 10 वर्षों में साल बार मार्च में निफ्टी पॉजिटिव जोन में बंद हुआ था। इससे पहले आखिरी बार वर्ष 2020 में यानी जिस साल कोरोना महामारी आया था, उस समय निफ्टी में भारी गिरावट आई थी।

दस में ऐसा रहा Nifty का परफॉरमेंस

पिछले दस मार्च में निफ्टी सिर्फ वर्ष 2015, वर्ष 2018 और वर्ष 2020 के मार्च में रेड जोन में बंद हुआ था। दस साल में निफ्टी का परफॉरमेंस कैसा रहा, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

वर्ष  निफ्टी का परफॉरमेंस
2015 (-)4.6%
2016 10.8%
2017 3.3%
2018 (-)3.6%
2019 7.7%
2020 (-)23.3%
2021 .1%
2022 4%
2023 0.3%
2024 1.6%

 

अभी क्या है मार्केट की स्थिति?

पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में निफ्टी 26300 के काफी करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। हालांकि फिर विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कंपनियों के कमजोर नतीजे और वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के चलते घरेलू मार्केट में बिकवाली की आंधी चली और इस रिकॉर्ड हाई से अभी यह 14 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस महीने 4 मार्च 2025 को इंट्रा-डे में यह 21,964.60 तक आ गया था जो कि इंट्रा-डे हाई से 16.41 फीसदी डाउनसाइड था। इस महीने बात करें तो निफ्टी 1.93 फीसदी मजबूत हुआ है। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 14.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। स्टॉक मार्केट news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top