Multibagger Share: 5 साल पहले एक फिनटेक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर के शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी। शेयर कौड़ियों के भाव पर मिल रहा था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। कीमत 900 रुपये के लेवल पर पहुंच चुकी है। केवल 2 साल में शेयर 176 प्रतिशत मजबूत हो चुका है और मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये हो गया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात की कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक की।
BSE के डेटा के मुताबिक, एल्गोक्वांट फिनटेक का शेयर एक साल में 11 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल में Algoquant Fintech से 9868 प्रतिशत रिटर्न
एल्गोक्वांट फिनटेक का शेयर BSE पर 7 मार्च 2025 को 905.10 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 6 मार्च 2020 को शेयर 9.08 रुपये पर था। इस बीच रिटर्न बना 9868 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेशन से सामने आता है शेयर में 5 साल पहले लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में लगभग 25 लाख रुपये हो गए होंगे, लेकिन तभी जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 1 करोड़ रुपये बन चुका होगा।
एल्गोक्वांट फिनटेक ने दिसंबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 थी। इससे पहले कंपनी ने साल 1998 में 2:5 के रेशियो में और 1996 में 2:5 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा रहा 5 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 49.84 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 5.22 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.34 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में एल्गोक्वांट फिनटेक का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 64.17 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 9.95 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 12.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
