Uncategorized

₹100 से सस्ते शेयर पर बड़ा अपडेट, सोमवार को फोकस में रहेगा Stock

 

HFCL Share Price: टेलीकॉम इंफ्रा कंपनी एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL Ltd) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी एचटीएल लिमिटेड (HTL) को भारतीय सेना से टैक्टिकल ऑप्टिकल फाइबर केबल असेंबली की सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर शुक्रवार (7 मार्च) को 1.05 फीसदी बढ़त के साथ 83.86 रुपये पर बंद हुआ है.

HFCL Order: ₹44.36 करोड़ का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, HFCL की सब्सिडियरी कंपनी एचटीएल को टैक्टिकल ऑप्टिकल फाइबर केबल असेंबली की आपूर्ति के लिए भारतीय सेना से 44.36 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट को जुलाई 2025 तक पूरा किया जाना है. यह स्वदेशी रूप से निर्मित ऑप्टिकल फाइबर केबल्स हैं जो भारी बख्तरबंद वाहन भार को झेलने में सक्षम है और यह कठोर और कठिन वातावरण के लिए डिजाइन किए गए विशेष सैन्य-ग्रेड कनेक्टरों से सुसज्जित है.

इसे विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण युद्धक्षेत्र स्थितियों में ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन लिंक की तेजी से तैनाती की जरूरत वाले मिशन-महत्वपूर्ण उपयोग के लिए इंजीनियर किया गया है. हल्के और पोर्टेबल होने के कारण इसे पैदल सेना द्वारा आसानी से एक बैग में रखा जा सकता है.

बता दें कि एचएफसीएल (HFCL) एक अग्रणी टेक्नोलॉदी कंपनी है जो टेलीकॉम कम्पनियों, उद्यमों और सरकारों के लिए डिजिटल नेटवर्क में विशेषज्ञता रखती है. अपनी मजबूत R&D और ग्लोबल सिस्टम एंटिग्रेशन सर्विसेस के साथ, एचएफसीएल 5G RAN, 5जी ट्रांसपोर्ट (5G Transport), वाई-फाई और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्रदान करता है. कंपनी के भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं.

Q3 में HFCL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.4% घटकर 73.65 करोड़ रुपये रह गया, जबकि दिसंबर 2024 की तीसरी तिमाही में राजस्व दिसंबर 2023 की तीसरी तिमाही की तुलना में 2% घटकर 1,011.95 करोड़ रुपये रह गया.

HFCL Share Price

BSE 500 इंडेक्स में शामिल HFCL स्टॉक का 52 वीक हाई 171 रुपये है, जो इसने 23 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 77.25 रुपये है. शेयर अपने हाई से 51 फीसदी करेक्ट हो चुका है. स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो यह एक हफ्ते में 6 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि बीते एक महीने 16.65 फीसदी, इस साल अब तक 26.41 फीसदी, 3 महीने और 6 महीने में क्रमश: 36.59 फीसदी और 45.14 फीसदी तक गिर गया है. पिछले एक साल में शेयर में 18.19 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में 24.46 का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है.  ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top