Business

अरबपति शिव नादर ने HCL Corp और Vama Delhi में बेटी रोशनी नादर को गिफ्ट की 47% हिस्सेदारी

HCL के फाउंडर शिव नादर ने HCL Corp और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को गिफ्ट में दे दी है। उन्होंने ऐसा रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत किया है। HCL Tech ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हिस्सेदारी के ट्रांसफर के बाद रोशनी के पास कंट्रोलिंग स्टेक होगा और वह वामा दिल्ली और HCL Corp में मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएंगी। HCL इंफोसिस्टम्स लिमिटेड ने भी इसी तरह की सूचना दी है।

वामा दिल्ली और HCL Corp में अपनी हिस्सेदारी के आधार पर, रोशनी HCL Infosystems Ltd और HCL Tech की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन जाएंगी। वह HCL Infosystems में वामा दिल्ली की 12.94 प्रतिशत और HCL Corp की 49.94 प्रतिशत हिस्सेदारी के संबंध में मतदान अधिकारों पर भी कंट्रोल हासिल कर लेंगी। HCL Tech में रोशनी, वामा दिल्ली की 44.17 प्रतिशत हिस्सेदारी और HCL Corp की 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर लेंगी।

HCL की फ्यूचर ग्रोथ में परिवार के नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद

फाइलिंग में कहा गया है कि शिव नादर की ओर से अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​के पक्ष में वामा सुंदरी इनवेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड (वामा दिल्ली) और HCL कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (HCL Corp) में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी के ट्रांसफर के लिए 6 मार्च, 2025 को गिफ्ट डीड की गईं। इस ट्रांसफर से HCL के भविष्य के विकास में परिवार के नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

फाइलिंग में कहा गया है, “गिफ्ट डीड, उत्तराधिकार को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से एक प्राइवेट फैमिली अरेंजमेंट के अनुसार एग्जीक्यूट की गई हैं। यह कदम शिव नादर परिवार (प्रमोटर फैमिली) की ओर से मालिकाना हक और नियंत्रण की निरंतरता सुनिश्चित करेगा और कंपनी को वांछित स्थिरता प्रदान करेगा।” गिफ्ट डीड से ठीक पहले, शिव नादर और रोशनी नादर के पास वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में क्रमशः 51 प्रतिशत और 10.33 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग थी।

रोशनी 2020 में बनीं HCL Tech की चेयरपर्सन

रोशनी नादर मल्होत्रा के पास नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री है। उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया हुआ है। वह आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग फर्म HCL Tech की चेयरपर्सन हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी जुलाई 2020 में संभाली थी। इसके अलावा रोशनी शिव नादर फाउंडेशन के जरिए परोपकारी गतिविधियों से भी जुड़ी हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top