एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को बड़ा झटका लगा है। स्टारशिप रॉकेट गुरुवार ( 6 फरवरी) को लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही नियंत्रण से बाहर हो गया। जिससे उसके टुकड़े दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में बिखर गए। इस साल कंपनी के स्टारशिप की लगातार यह दूसरी असफलता है। वहीं, अब कंपनी के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ सकते हैं। कंपनी के लाइव स्ट्रीम में यह दुर्घटना कैद हुई है। 403 फुट लंबे (123 मीटर) इस रॉकेट ने टेक्सास से सूरज ढलने से ठीक पहले उड़ान भरी थी।
