Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के लिए यह हफ्ता पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अच्छा रहा। निफ्टी का मेटल इंडेक्स Nifty Metal इस हफ्ते 9 फीसदी मजबूत हुआ है और इस पर सबसे अधिक तेजी वेदांता में आई। वेदांता इस हफ्ते 15 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो वेदांता के शेयर फिलहाल बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 447.20 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.46 फीसदी उछलकर 449.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल वेदांता ने 9 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया था। इसके शेयर पिछले साल 13 मार्च 2024 को एक साल के निचले स्तर 249.75 रुपये से 9 महीने में 111 फीसदी उछलकर 16 दिसंबर 2024 को 527.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 15 फीसदी डाउनसाइड है
Metal Stocks में क्यों आई ताबड़तोड़ तेजी?
इस हफ्ते मेटल शेयरों में जो तेजी आई है, वह अमेरिकी डॉलर की नरमी के चलते है। अमेरिकी करेंसी फिलहाल चार महीने के निचले स्तर पर है और डाउनसाइड यह 104 रुपये के लेवल को ब्रेक करने की कगार पर है। अमेरिका 12 मार्च को एल्युमीनियम और स्टील पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा चीन ने इस साल 2025 में अमेरिकी की टैरिफ पॉलिसी के बावजूद 5 फीसदी की रफ्तार से ग्रोथ बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा चीन ने राहत पैकेजों का ऐलान किया है। इन सबने मिलकर मेटल कंपनियों को सपोर्ट किया। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की उम्मीद है कि भारत कुछ सेफगार्ड ड्यूटी लगा सकता है जिससे आयात की एक न्यूनतम कीमत तय होगी और घरेलू स्टील की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा जिससे घरेलू मेटल कंपनियों को सपोर्ट मिला।
Vedanta को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?
वेदांता इस समय डीमर्जर प्रोसेस से गुजर रही है। वेदांता के शेयरहोल्डर्स ने हाल ही में डीमर्जर प्लान को मंजूरी दी और मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह काम अगले वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। पहले वेदांता के कारोबार को छह लिस्टेड कंपनियों में बांटना था लिकन अब इस साल की शुरुआत में कंपनी ने फैसला किया कि यह बेस मेटल्स के कारोबार को अपने पास रखेगी यानी कि अब डीमर्जर के बाद पांच ही लिस्टेड कंपनियां बनेंगी।
शेयरों की बात करें तो ट्रेडबुल्स के सच्चितानंद उत्तेकर का कहना है कि इस हफ्ते वेदांता के शेयरों में रिवर्सल दिखा और यह तेजी से 400 रुपये से वापस आया और महज चार ही कारोबारी दिनों में तेजी से 440 रुपये की तरफ बढ़ा। सच्चितानंद के मुताबिक 400 रुपये का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर रहा है। इसके अलावा अगर यह मौजूदा लेवल से टूटता है तो 420 रुपये के आस-पास और खरीदारी कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में इसका टारगेट 560 रुपये रखें।
सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में आनंद राठी के जिगर पटेल के मुताबिक वेदांता ने बेयरेश ट्रेंडलाइन को ब्रेक आउट कर दिया है जिससे इसमें ट्रेंड रिवर्सल के संकेत मिले हैं। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए एक बार पुलबैक और ट्रेंडलाइन को फिर से टेस्ट करके वापस लौटना जरूरी है जिसके बाद यह 480 रुपये की तरफ बढ़ चलेगा। फिलहाल इसका सपोर्ट 430 रुपये है।
वेदांता को कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से नौ ने इसे खरीदारी, पांच ने सोल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस इसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दिया है और यह 605 रुपये पर है। वहीं दूसरी तरफ कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 465 रुपये दिया है जो इसका सबसे कम टारगेट प्राइस है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
