Markets

Stocks to BUY: बोफा सिक्योरिटीज ने चुने ये 12 लार्जकैप शेयर, 42% तक रिटर्न की उम्मीद

Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से बहार छाई हुई है। लेकिन ये तेजी कब तक चलेगी? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म BofA सिक्योरिटीज का मानना है कि निफ्टी में इस साल के अंत तक 14 फीसदी की तेजी आ सकती है और ये 25,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही BofA सिक्योरिटीज ने 12 ऐसे लार्जकैप शेयरों की पहचान की है, जो इस साल के अंत तक निवेशकों को 9 फीसदी से 42 फीसदी तक की कमाई करा सकते हैं। खास बात ये है कि इन 12 में से अधिक शेयर निफ्टी-50 इंडेक्स का है। कौन से है ये स्टॉक्स, आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं-

1. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life)

ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 875 रुपये तय किया है। ये इसमें मौजूदा स्तरों से 42% तक की संभावित तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, नई ब्रांचों का विस्तार और टियर-2, टियर-3 शहरों में कंपनी की बढ़ती पैठ के चलते इसमें ग्रोथ की संभावना बनी हुई है।

2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

 

ब्रोकरेज का मानना है कि Tesla के भारत के आने के बावजूद महिंद्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। SUV मार्केट में इसकी मजबूत उपस्थित, ट्रैक्टर बिजनेस की शानदार ग्रोथ और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कंपनी को लॉन्ग-टर्म के लिए एक आकर्षक दांव बनाता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर 3,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें 40% की संभावित तेजी का अनुमान है।

3. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

ब्रोकरेज ने इसे ₹2,085 का टारगेट प्राइस दिया है, यानी मौजूदा स्तर से 31% रिटर्न का अनुमान। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 12 महीनों में टैरिफ हाइक की संभावना और प्रीपेड से पोस्टपेड यूजर्स की शिफ्टिंग इस स्टॉक को मजबूती दे सकते हैं।साथ ही इसका कैश फ्लो जेनरेशन भी काफी स्ट्रांग है।

4. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

ब्रोकरेज को इस शेयर में 30% तेजी की संभावना दिख रही है और उसने इसके लिए 4,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक, सरकार की कैपेक्स नीति और शेयर बायबैक की संभावना इसे आकर्षक दांव बना रहे हैं।

5. टाइटन (Titan)

BofA सिक्योरिटीज ने इसके लिए 3,980 रुपये का टारगेट दिया है। यानी मौजदूा स्तर से 29% तक की तेजी। ब्रोकरेज ने कहा कि गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम और वेडिंग सेगमेंट में विस्तार पर फोकस इसे अच्छा विकल्प बना रहा है।

6. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

BofA सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 1300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताते हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कम वैल्यूएशन, मजबूत बैलेंस शीट और रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो इस स्टॉक के पक्ष में जा रहे हैं।

7. इंफोसिस (Infosys)

ब्रोकरेज ने इस शेयर 26% तक की तेजी का अनुमान जताया है और इसके लिए 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि क्लाउड, डेटा और ERP सेवाओं में मजबूत उपस्थिति, साथ ही अच्छे वैल्यूएशन इसे निवेश के लिए आकर्षक बना रहे हैं।

8. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

ब्रोकरेज ने इस शेयर में भी 26 फीसदी की तेजी का अनुमान जताया है और इसके लिए 780 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत बैलेंस शीट, स्थिर एसेट क्वालिटी और बेहतर फंडिंग कॉस्ट इसके पक्ष में जा रहे हैं।

9. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

BofA सिक्योरिटीज नेIइसे एसेट क्वालिटी के मामले में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक बताया है। उसने इसके लिए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें 24% की बढ़त की संभावना है।

10. डिवीज लैबोरेटरीज (Divis Labs)

ब्रोकरेज ने कहा कि इस कंपनी की अर्निंग ग्रोथ अगले दो सालों में 25 फीसदी से अधिक रह सकती है। साथ ही यह क्षमता विस्तार पर फोकस कर रही है, जिसका आगे इसको फायदा मिलेगा। उसने इसके लिए 6,850 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इस शेयर में 24 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताते हैं।

11. आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

इस कंपनी को रॉयल एनफील्ड ब्रांड के लिए भी जाना जाता है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 6000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें 22% तक की तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियम बाइस सेगमेंट में मजबूत पकड़ इसे निवेशकों के लिए अच्छा दांव बनाती है।

12. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

Bofa सिक्योरिटीज ने इस शेयर में सबसे 9 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है और इसके लिए 9,350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की मजबूत एसेट क्वालिटी और स्थिर क्रेडिट कॉस्ट इसे निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प बनाते हैं।

 

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top