Uncategorized

रॉकेट की स्पीड से भागेगा ये एविएशन स्टॉक! ब्रोकरेज ने दी Buy की रेटिंग, नोट कर लें TGT

 

IndiGo Share Target: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन बन चुकी है. सीट कैपेसिटी के आधार पर भी ये काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. कतर एयरलाइन से ये मामूली रूप से पीछे चल रही है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने एविएशन स्टॉक IndiGo पर Buy की रेटिंग दी है. बता दें कि हाल ही में IndiGo ने 900 एयरक्रॉफ्ट का ऑर्डर दिया है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. 2024 में इंडिगो ने 58 नए एयरबस को रिसीव किया है.

ये हैं दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही एयरलाइंस!

फ्लाइट फ्रीक्वेंसी ग्रोथ की बात करें तो दुनिया में कतर एयरलाइन सबसे तेजी से बढ़ रही है. इसकी ग्रोथ रेट 10.4 फीसदी है. इसके बाद IndiGo 9.7 फीसदी और Ryan Air 8.4 फीसदी की ग्रोथ  रेट से बढ़ रही है.

बडे शहरों में कितनी हिस्सेदारी?

अगर सीट कैपेसिटी की बात करें तो भारत के 5 बड़े एयरपोर्ट पर IndiGo की काफी अच्छी हिस्सेदारी है. इसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 फीसदी, मुंबई एयरपोर्ट पर 43 फीसदी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 53 फीसदी, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 65 फीसदी और चेन्नई एयरपोर्ट पर 60 फीसदी हिस्सेदारी है.

ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने एविएशन स्टॉक IndiGo पर नया टारगेट दिया है. CITI ने इंडिगो पर Buy की रेटिंग मेंटेन करते हुए 5200 का टारगेट दिया है. अगर इंडिगो के शेयर परफॉरमेंस की बात करें तो इसका 52वीक हाई 5035 है और 52वीक लो 3020 है. पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 6.5 फीसदी से ज्यादा और 1 साल में 52 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top