Uncategorized

इन 2 Railway PSU को एक दिन में मिले 3 बड़े ऑर्डर, आज स्टॉक पर रखें नजर

Railway PSU Stocks: शेयर बाजार में  रिकवरी देखी जा रही है. दो दिनों से लगातार बाजार पॉजिटिव बंद हो रहा है और निफ्टी 22500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. बाजार में इस समय खबरों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. रेलवे सेक्टर की दो कंपनियां, Rites और RailTel को बड़े ऑर्डर मिले हैं. ऐसे में आज बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स में एक्शन देखा जा सकता है.

RailTel Order Details

RailTel Corporation टेलीकॉम सर्विसेज देती है. पूरे देश में कंपनी का फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क है. कंपनी को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ओडिशा से 30.26 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. अगस्त 2025 तक इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर भी ओडिशा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से 262.33 करोड़ रुपए का मिला है. इसे भी अगस्त 2025 तक पूरा करना है. तीसरा ऑर्डर BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स से 19 करोड़ रुपए का मिला है. इसके तहत कंपनी को BSF के प्राइवेट क्लाउड को लेकर SITC यानी सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग एंड कमिशनिंग का काम करना है.

RailTel Order Book

Q3 रिजल्ट के बाद कंपनी ने बताया था कि उसका ऑर्डर बुक 5300 करोड़ रुपए के करीब है. उसके बाद भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. यह शेयर 295 रुपए पर है. 3 मार्च को शेयर ने 265 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था और हाई 618 रुपए का जुलाई 2024 में बनाया था. 3 ट्रेडिंग सेशन से लगातार शेयर पॉजिटिव बंद हो रहा है और इसमें यह अपने लो से 10-11% उछल चुका है.

Rites Order Details

Rites लिमिटेड रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी को 27.96 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला है. 31 दिसंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 8000 करोड़ रुपए के करीब था. उसके बाद भी कई ऑर्डर मिले हैं. यह देश की एकमात्रा कंसल्टिंग कंपनी है जो एक्रॉस इन्फ्रा सेक्टर को सर्विसेज देती है. यह शेयर 213 रुपए पर है. 3 मार्च को शेयर ने 192 रुपए का लो बनाया था और हाई 398 रुपए का है जो इसने जुलाई 2024 में बनाया था. 3 ट्रेडिंग सेशन से लगातार शेयर में तेजी है और अपने लो से यह 10% जंप कर चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है.  ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं.  निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top