टाटा स्टील एक बार फिर टाटा समूह की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह मार्केट कैप के मामले में ट्रेंट लिमिटेड से आगे निकल गई है। 6 मार्च को टाटा स्टील का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 150.35 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। वहीं ट्रेंट का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 0.70 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5068.45 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेंट, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं।
टाटा समूह के संयुक्त मार्केट कैप में अब टाटा स्टील की हिस्सेदारी 6.9 प्रतिशत है। वहीं ट्रेंट की हिस्सेदारी अब 6.5 प्रतिशत है। टाटा ग्रुप भारत का सबसे बड़ा ग्रुप है और वर्तमान में 27.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का दावा करता है।
अपने पीक से 40 प्रतिशत टूटा Trent का शेयर
मार्केट कैप के मामले में ट्रेंट ने 7 महीने पहले टाटा स्टील को पीछे छोड़ा था। ट्रेंट के शेयर ने 14 अक्टूबर 2024 को अपना पीक 8,345.85 रुपये देखा था। तब से लेकर अब तक यह लगभग 40 प्रतिशत नीचे आ चुका है। साल 2025 में अब तक शेयर 28 प्रतिशत की गिरावट झेल चुका है। वहीं टाटा स्टील का शेयर 13 जनवरी 2025 को दर्ज किए गए रिकॉर्ड लो 122.60 रुपये से 22 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। एक महीने में कीमत 13 प्रतिशत चढ़ी है।
HDFC सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील को दी ‘बाय’ रेटिंग
इस बीच, ब्रोकरेज भारतीय स्टील कंपनियों पर बुलिश हैं। HDFC सिक्योरिटीज ने हाल ही में स्टील सेक्टर पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारत का डिमांड आउटलुक मजबूत बना हुआ है। HDFC सिक्योरिटीज ने एक इनवेस्टर रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक मांग कैलेंडर वर्ष 2021-24 के दौरान 2% सीएजीआर से कम हुई, वहीं भारत की स्टील खपत 11.6% सीएजीआर की प्रभावशाली दर से बढ़ी। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयर के लिए 155 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। साथ ही “बाय” रेटिंग दी है।
ब्लूमबर्ग पर टाटा स्टील को कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 60% ने शेयर के लिए “बाय” रेटिंग दी है। वहीं 8 ने “होल्ड” का सुझाव दिया है और छह ने “सेल” की सलाह दी है। दूसरी ओर, ट्रेंट पर नजर रखने वाले 22 में से 15 एनालिस्ट्स ने “बाय” रेटिंग दी है। 3 ने शेयर को “होल्ड” करने और 4 ने “सेल” करने की सलाह दी है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
