Markets

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मार्केट में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखी थी और निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन बंद हुए थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 740.30 प्वाइंट्स यानी 1.01% उछलकर 73730.23 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.15% यानी 254.65 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22337.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए यूरोप के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम टावर ऑपरेटर वैंटेज टावर्स के साथ साझेदारी की है।

 

विप्रो ने AI के जरिए कम लागत में टेलीकॉम कंपनियों के काम करने के तरीके को बदलने के लिए TelcoAI360 लॉन्च किया।

फार्मा कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ वाले डैसैटिनिब टैबलेट बनाने के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से आखिरी मंजूरी मिल गई है। डैसैटिनिब का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम-पॉजिटिव (Ph+) क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (CML) के इलाज में होता है। डैसैटिनिब टैबलेट की जनवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में सालाना बिक्री $180.77 करोड़ थी।

आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 80.98 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए लोन और/या रिडीमेबल नॉन-कवंर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 1,22,500 करोड़ रुपये तक के उधार बजट को मंजूरी दी है।

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने अपनी ग्रुप कंपनियों के जरिए EPC सर्विसेज मुहैया करने के लिए अपने वैश्विक ग्राहकों में से एक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

वालचंदनगर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने निशांत सैगल को 14 अप्रैल 2025 से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। मौजूदा सीएफओ संदीप जैन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है।

नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के लिए हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की 10 मार्च को बैठक होगी।

रूट मोबाइल की पैरेंट कंपनी प्रॉक्सिमस ग्लोबल, बिक्स और टेलीसाइन ने नोकिया के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य नए एंटरप्राइज एप्लिकेशन बनाने में डेवलपर्स को सपोर्ट किया जाएगा।

डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने अपना IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट C2C कनेक्टर लॉन्च किया है। Amazon Web Services (AWS) पर बने ये कनेक्टर स्मार्ट होम डिवाइस की अलग-अलग रेंज को मैनेज करने और इंटीग्रेट करने में सर्विस प्रोवाइडर्स के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करता है।

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के एमडी महेश छाबड़िया ने नवंबर 2024 में समय से पहले रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब 5 मार्च 2025 को उन्होंने 31 मार्च 2025 से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में भी बोर्ड से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।

Zaggle Prepaid Ocean Services

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने टेक महिंद्रा के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत एसबीआई कार्ड्स के साथ साझेदारी में जारी किए गए अपने कॉर्पोरेट और खरीद कार्ड खर्चों पर टेक महिंद्रा बेहतर नजर रखने के लिए जैगल के स्पेंड मैनेजमेंट डैशबोर्ड का इस्तेमाल करेगी।

डालमिया भारत की सहायक कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) ने किलाविकुलम राजलक्ष्मी सोलर पावर डेवलपर में 3 करोड़ रुपये में एक या अधिक किस्तों में 34.52% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन एंड शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया है। अधिग्रहित क्षमता तमिलनाडु में 10 मेगावाट तक है और लेन-देन 2 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

बल्क डील्स

बंधन म्यूचुअल फंड ने 81 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 48.69 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 1.23% हिस्सेदारी हासिल की। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 84.09 करोड़ रुपये में 81.04 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अपनी पूरी 2.13% हिस्सेदारी बेच दी।

कॉफीपलक्स इन्वेस्ट एसए ने बांसवाड़ा सिंटेक्स के 10.2 लाख शेयर 130.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और 2.43 लाख शेयर 135.93 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। कुल मिलाकर कॉफीपलक्स इन्वेस्ट ने 3.69% हिस्सेदारी बेची।

मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स ने लोरेंजिनी एपेरल्स के 9.91 लाख शेयर 11.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

ब्लॉक डील्स

एनवेस्टकॉम होल्डिंग आरएससी ने 1,831.82 करोड़ रुपये में 2,168.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.73% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं इसी भाव पर अबू धाबी की आईएचसी कैपिटल होल्डिंग ने अपनी सहायक कंपनियों ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी और ग्रीन विटैलिटी आरएससी के जरिए 0.73% की हिस्सेदारी बेची है।

आज मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top