Market technical : मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए JM Financial के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में सिर्फ 5 बार निफ्टी का डेली RSI 25 के नीचे फिसला है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी का आरएसआई करीब 22-23 के आसपास था। यहां से निफ्टी में 500 अंकों का उछाल देखने को मिला। ये बात ध्यान में रखिए की बाजार की ये बीमारी 6 महीनों की है तो 6 घंटों में तो नहीं ठीक होगी। ओवरऑल व्यू यह है कि मार्च का महीना शायद मार्केट बेस बिल्डिंग में बिता सकता है।
निफ्टी के लिए नीचे में 21800-22000 के लेवल बहुत अहम है। इस रेंज में मल्टिपल सपोर्ट है। अगर निफ्टी यहां आता है तो खरीदारी करें। वहीं, इन महीने के लिए निफ्टी में 22800 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। RSI 25 के नीचे जाने पर निफ्टी ने अधिकतम एक महीने में बेस बनाया है। 21800 का स्तर छूने के बाद मार्च 2025 में बेस बन सकता है। 21800 पर 500 DEMA/200 WMA जैसा अहम सपोर्ट है।
राहुल ने आगे कहा कि अप्रैल 2025 में स्ट्रक्चरल रिकवरी दिख सकती है। लो बेस इफेक्ट की वजह से अर्निंग सीजन में तेजी आ सकती है। निफ्टी जूनियर Bees शिखर से 25 फीसदी नीचे है। 6 से 12 महीने के निवेश नजरिए से निफ्टी जूनियर Bees में खरीदारी की राय है।
राहुल शर्मा की टॉप पिक्स
राहुल शर्मा ने कहा कि इस गिरावट में लार्ज कैप में वेदांता, मिडकैप में डिक्सन और स्मॉलकैप में बजाज हेल्थकेयर और ज्योति स्ट्रक्चर में निवेश के बहुत अच्छे मौके दिख रहे हैं। राहुल का कहना है कि सारे सेक्टोरल इंडेक्सों में मेटल इंडेक्स ने सबसे पहले बॉय सिगनल जेनरेट किया है। इसमें से वेदांता का सेटअप सबसे अच्छा लग रहा है। वेदांता में 400 रुपए के आसपास एक बेस बन चुका है। 420 रुपए पर स्टॉक के लिए एक इंटरमीडिएट सपोर्ट है। इस स्टॉक को धीरे-धीरे खरीदना शुरू कर देने चाहिए। जैसे ही ये स्टॉक 442 रुपए का स्तर पार करेगा, इससे लिए 480-500 रुपए के टारगेट का रास्ता खुल जाएगा। अगर आपका निवेश नजरिया 6 महीने का है तो इस स्टॉक की चाल और बड़ी हे सकती है।
मिडकैप में सबसे बेस्ट प्ले होगा जूनियर निफ्टी। निफ्टी जूनियर Bees अपने शिखर से 25 फीसदी नीचे है। 6 से 12 महीने के निवेश नजरिए से निफ्टी जूनियर Bees में खरीदारी की राय है। इस में वो सारे स्टॉक हैं जो 50000 करोड़ रुपए से 5.5 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप रेंज में आते हैं। यहां आपको एक ही इंडेक्स में लार्जकैप और अपर मिड कैप दोनों का फ्लेवर मिल जाता है। 600-650 की रेंज में जूनियर Bees को एक्युलेट करके चलें। आगे आने वाले 6 मीहने में इसमें 825-850 का लेवल फिर से देखने को मिल सकता है।
राहुल के दो पसंदीदा स्टॉक्स स्मॉलकैप से भी हैं। उनको लगता है कि यहां बड़ा अल्फा जेनरेट हो सकता है। ये हैं बजाज हेल्थकेयर और ज्योति स्ट्रक्चर। राहुल का कहना है कि बजाज हेल्थकेयर तुलनात्मक रूप से मजबूत स्टॉक है। इस पूरी मंदी में इस शेयर ने आउटपरफॉर्म किया है। फिलहाल ये शेयर कंसोलीडेट कर रहा है। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर है। अगले तीन महीने में इस स्टॉक में 800 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अगर किसी का व्यू 6 महीने से 1 साल का है तो स्टॉक में 1000 रुपए का टारगेट भी हासिल हो सकता है।
ज्योति स्ट्रक्चर पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि अब इस शेयर में तेजी लौट सकती है। स्टॉक में कई अच्छे फंडामेंटल डेवलपमेंट हुए है। इस राइट इश्यू चल रहा है। स्टॉक में एक बुलिश डाइवर्जेंस देखने को मिला है। स्टॉक के लिए 15 रुपए के आसपास मजबूत सपोर्ट है। स्टॉक में 25 रुपए का तत्काल टारगेट और 30 रुपए तक का अगला टारगेट देखने को मिल सकता है।
राहुल का कहना है कि इन चारों बताए गए शेयरों में इस महीने निवेश करके चल सकते हैं। आगे आने वाले महीनें में इनमें अच्छा अच्छा क्रिएशन देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
