Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. बाजार में कल की रिकवरी के बाद आज भी पॉजिटिव ट्रिगर्स दिखाई दे रहे हैं. टैरिफ वॉर पर थोड़ी राहत मिलने की खबर पर अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी उछाल था. गिफ्ट निफ्टी 50 अंक ऊपर चल रहा था.
दरअसल, ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा की कार कंपनियों के लिए टैरिफ एक महीने टाला और दूसरी चीजों पर भी छूट देने को तैयार हैं. टैरिफ वॉर पर ट्रंप के नरम रुख से अमेरिकी बाजार दौड़े. डाओ करीब 500 अंक उछला तो नैस्डैक में 400 अंकों की रिकवरी के बीच 270 अंकों की बड़ी तेजी आई. आज सुबह डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. निक्केई में 300 अंकों की तेजी आई थी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- RBI इस महीने `1.87 लाख करोड़ की नकदी डालेगा
-
- ट्रंप ने टैरिफ में ऑटो कंपनियों को दी 1 महीने की छूट
-
- डाओ 485 अंक, नैस्डैक 267 अंक उछला
-
- क्रूड 3 साल का निचला स्तर छुआ, $70 के नीचे
-
- डॉलर इंडेक्स 4 महीने के निचले स्तर पर 104 के पास
-
- FIIs की बिकवाली लगातार तीसरे दिन घटी
