Your Money

Recovery in market : रिकवरी की कोशिश में बाजार, लेकिन नहीं मिल रहा FIIs का साथ!

Market trend : बाजार रिकवरी की कोशिश में है। लेकिन इसको FIIs का साथ नहीं मिल पा रहा है। पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक FIIs ने सवा 3 लाख करोड़ की बिकवाली की है। FIIs के एक्शन पर नजर डालें तो अक्टूबर 2024 में इन्होंने 1.14 लाख करोड़ रुपए का बिकावाली की। वहीं, नवंबर में इनकी तरफ से 46000 करोड़ रुपए की और दिसंबर में 17000 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है। जनवरी में FIIs ने 87400 करोड़ रुपए की और फरवरी में 59000 करोड़ रुपए के बिकवाली की है।

FIIs ने अक्टूबर से अब तक 3.25 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वही, 2025 में अब तक FIIs का तरफ से 1.58 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली हुई है। वहीं, मार्च में अब तक इन्होंने 11,089 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

फरवरी में FIIs की बिकवाली

फरवरी में FIIs ने फाइनेंशियल सर्विसेज में 6991 करोड़ रुपए की, FMCG में 6904 करोड़ रुपए की, कैपिटल गुड्स में 4464 करोड़ रुपए की और ऑटोमोबाइल में 3969 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। इस अवधि में कंस्ट्रक्शन मटेरियल में 3844 करोड़ रुपए की। ऑयल एंड गैस में 3377 करोड़ रुपए की, कंस्ट्रक्शन में 3351 करोड़ रुपए की और पावर में 3086 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

फरवरी में FIIs की खरीदारी

फरवरी में FIIs की खरीदारी की बात करें तो इस अवधि में FIIs ने टेलीकॉम में 7998 करोड़ रुपए की, IT में 805 करोड़ रुपए की, केमिकल्स में 429 करोड़ रुपए की, सर्विसेज में 183 करोड़ रुपए की, टेक्सटाइल्स में 33 करोड़ रुपए की और मीडिया एंड एंटरटेंमेंट में 22 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

फरवरी में FIIs को क्या पसंद आया

फरवरी में FIIs ने भारती एयरटेल में 4,192 करोड़ रुपए की, BSE में 401 करोड़ रुपए की, JSPL में 85 करोड़ रुपए की, साई लाइफ साइंसेज में 72 करोड़ रुपए की और इंफोसिस में 59 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इसके अलावा हिंडाल्को में भी फरवरी में FIIs की तरफ से 52 करोड़ रुपए की, स्पाइसजेट में 41 करोड़ रुपए की,अंबुजा सीमेंट में 25 करोड़ रुपए की, SBI लाइफ में 13 करोड़ रुपए की और अदाणी पोर्ट्स में 12 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई है।

फरवरी में FIIs ने क्या बेचा

फरवरी में FIIs ने क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल में 34 करोड़ रुपए की, Ajax इंजीनियरिंग में 45 करोड़ रुपए की, टीमलीज में 49 करोड़ रुपए की, स्टरलाइट टेक में 84 करोड़ रुपए की और ISGEC हैवी इंजीनियरिंग में 96 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top