Uncategorized

Microfinance Stock में बनेगा मुनाफा, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ दिया 22% अपसाइड का टारगेट

गोल्ड लोन कारोबार में कदम

LTF ने Paul Merchants Finance नाम की कंपनी को खरीदा है, जिससे यह गोल्ड लोन कारोबार में तेजी से कदम रखेगी। इस सौदे से LTF को 11 राज्यों में अपना नेटवर्क बढ़ाने, 130 नई शाखाएं जोड़ने और 98,000 से अधिक नए ग्राहक मिलने का फायदा होगा। इससे कंपनी को गोल्ड लोन बिजनेस को तेज़ी से बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह अपने तीन साल बाद के लक्ष्य को पहले ही हासिल कर लेगी। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 के अंत तक गोल्ड लोन उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा।

टेक्नोलॉजी से कारोबार को मजबूत करने की तैयारी

LTF अपने कारोबार को और बेहतर बनाने के लिए नई डिजिटल और टेक्नोलॉजी रणनीतियों पर काम कर रही है। इसके लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।

Project Cyclops: यह एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग (ML) आधारित सिस्टम है, जो यह तय करने में मदद करेगा कि किसे लोन दिया जाए और किसे नहीं। इससे कंपनी अच्छे और भरोसेमंद ग्राहकों को पहचान सकेगी, जिससे लोन डूबने (डिफॉल्ट) की संभावना कम होगी।

Project Nostradamus: यह एक रिस्क मैनेजमेंट (जोखिम प्रबंधन) सिस्टम है, जो यह अनुमान लगाने में मदद करेगा कि कौन-से ग्राहक भविष्य में लोन चुकाने में परेशानी में आ सकते हैं। इससे कंपनी समय रहते कदम उठा सकेगी और नुकसान से बच पाएगी।

इन तकनीकों का पूरा फायदा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से मिलने लगेगा।

पर्सनल लोन कारोबार को दोबारा तेज़ी से बढ़ाने की योजना

LTF ने कुछ समय पहले पर्सनल लोन (PL) कारोबार को धीमा कर दिया था ताकि बेहतर ग्राहकों की पहचान की जा सके। अब, कंपनी इसे फिर से तेज़ी से बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीक और बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी कर रही है। LTF ने Amazon, CRED और PhonePe जैसी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, जिससे लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और आसान हो गई है। इस डिजिटल अप्रोच से कंपनी को ऐसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं और समय पर लोन चुका सकते हैं।

कंपनी अगले 3 से 12 महीनों में कुछ और बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी करने की योजना बना रही है, जिससे उसके पर्सनल लोन बिजनेस में और तेज़ी आएगी।

भविष्य की रणनीति और ग्रोथ की उम्मीदें

LTF ने अपनी माइक्रोफाइनेंस लोन का हिस्सा घटाकर 20-22% तक लाने का लक्ष्य रखा है ताकि इसका लोन पोर्टफोलियो अधिक स्थिर और सुरक्षित रहे। कंपनी की Project Cyclops जैसी टेक्नोलॉजी इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती है, क्योंकि यह इसे बेहतर ग्राहकों की पहचान करने और एक मजबूत लोन पोर्टफोलियो बनाने में मदद करेगी।

भविष्य में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद और निवेश सलाह

LTF की लोन ग्रोथ अगले कुछ सालों में 21% सालाना (CAGR) की दर से बढ़ सकती है और इसका मुनाफा (PAT) 22% सालाना की दर से बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी का RoA (Return on Assets) 2.7% और RoE (Return on Equity) ~14% तक पहुंच सकता है।

हालांकि, माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में अभी कुछ दिक्कतें बनी हुई हैं, लेकिन LTF की मजबूत रणनीति और टेक्नोलॉजी आधारित अप्रोच से इसका मुनाफा और रिटर्न बेहतर होगा। मोतीलाल ओसवाल ने LTF को “BUY” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹170 रखा है। आज इसका शेयर BSE पर 139.55 पर बंद हुआ। टारगेट को देखते हुए कंपनी लॉन्ग टर्म में 22% का रिटर्न दे सकती है।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top