सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना $2930 के करीब पहुंचा जबकि COMEX पर 3% चढ़कर चांदी $33 के पार निकला है। वहीं MCX पर सोना 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है। जबकि चांदी 98,000 के करीब कारोबार कर रहा है। बता दें कि डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितताओं से भी सपोर्ट मिला है।
बता दें कि डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। डॉलर इंडेक्स में लागातर तीसरे दिन गिरावट देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स 3 दिनों में करीब 3.50% गिरा है। जर्मनी के ऐलान से यूरो में तेजी आई।
GJC के राजेश रोकड़े का कहना है कि सोना इस साल भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाला है। हेजिंग के कारण भी सोने की कीमतों में तेजी दिख रही है। सोने के गहनों की खरीदारी बढ़ रहा है। अब सोने की खरीद का ट्रेड बदल रहा है। अब लोग ओकेजन के मुताबिक सोने की खरीद कर रहे है। ज्यादातर युवा हल्के गहने पसंद कर रहे है।
कॉपर में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर में तेजी आई है। कॉपर का भाव 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। कॉपर का भाव 4.76 डॉलर प्रति पाउंड के पार निकला है।
6 महीने के निचले स्तर पर क्रूड
क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है। भाव 70 डॉलर के नीचे आकर 6 महीने के निचले स्तर पर है। ब्रेंट सितंबर 2024 के निचले स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, टैरिफ वॉर और OPEC+ देशों के प्रोडक्शन बढ़ाने से फिक्र बढ़ी। सिटीग्रुप ने कहा ब्रेंट 60 डॉलर के नीचे फिसल सकता है। उधर डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। मॉर्गन स्टेनली ने ब्रेंट का Q2 लक्ष्य $75 से घटाकर $70 किया है। सिटीग्रुप का कहना है कि ब्रेंट में $60 प्रति बैरल तक गिरावट संभव है।
