Uncategorized

Bonus, Stock Split, Dividend: SBI Life Insurance से लेकर Metro Brands और Bisil Plast तक, आज इन 4 स्टॉक्स पर फोकस; फायदा उठाने का आखिरी मौका – dividend bonus stock split sbi life insurance metro brands and bisil plast focus will be on these 4 stocks today – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Bonus, Stock Split, Dividend: बिसिल प्लास्ट, मेट्रो ब्रांड्स, प्रधान और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर गुरुवार (6 मार्च) को फोकस में रहेंगे। इन सभी कंपनियों ने हाल ही में कॉर्पोरेट्स एक्शन की घोषणा की थी। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 7 मार्च को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

SBI Life Insurance Dividend

इन कंपनियों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 2.70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिल्टी तय करने के लिए कंपनी ने 7 मार्च, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है।

Metro Brands Dividend

मेट्रो ब्रांड्स ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा की है। मेट्रो ब्रांड्स ने अपने दोनों डिविडेंड के लिए 7 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड तिथि तय की है।

Bisil Plast Rights Issue

आज के कारोबार के दौरान बिसिल प्लास्ट के शेयरों पर फोकस रहेगा। राइट्स इश्यू की घोषणा के लिए कंपनी के शेयर एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 48,62,79,000 इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इनकी कुल राशि 48,62,79,000 रुपये होगी। कंपनी ने इश्यू प्राइस 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी एलिजिबल इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 9 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। राइट्स इश्यू के लिए एलिजिबल शेयरधारकों को फाइनल करने के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 8 मार्च, 2025 तय की गई है।

Pradhin Bonus Issue, Stock Split

इसके अलावा प्रधान लिमिटेड के शेयर बोनस इश्यू और स्टॉक-स्प्लिट की घोषणा के लिए कल एक्स-डेट में बदल जाएंगे। कंपनी ने कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 2 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

साथ ही प्रधान ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट करने की भी घोषणा की है। जिनमें से प्रत्येक पूरी तरह से चुकता है। कंपनी ने स्टॉक-स्प्लिट के साथ-साथ बोनस इश्यू के हकदार शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में शुक्रवार, 7 मार्च, 2025 तय की है।

कब और क्या होती है एक्स-डेट ?

एक्स-डेट तब होती है जब कोई स्टॉक डिविडेंड, राइट्स इश्यू, स्टॉक-स्प्लिट या बोनस शेयरों की एलिजिबिलिटी के बिना ट्रेड करना शुरू करता है। इसका मतलब यह है कि इस डेट पर या उसके बाद स्टॉक के नए खरीदार के लिए डिविडेंड, बोनस, स्टॉक-स्प्लिट या राइट्स इश्यू उपलब्ध नहीं है।

इस तरह, इन कॉर्पोरेट एक्शन के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से पहले स्टॉक ख़रीदा होना चाहिए। डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक-स्प्लिट या राइट्स इश्यू के लाभार्थियों का फाइनलाइजेशन कंपनी द्वारा रिकॉर्ड डेट के अंत तक दर्ज निवेशकों की सूची के आधार पर किया जाता है।

Source link

 

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top