RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के लिए बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को दक्षिण पश्चिम रेलवे से एक महत्वपूर्ण काम का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रेलवे पीएसयू को 156.35 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे की तरफ से स्वीकृति पत्र (LOA) मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है. RVNL का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान तेजी के साथ बंद हुआ है.
ऑर्डर के तहत ये काम करेगी RVNL
नवरत्न रेलवे पीएसयू की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक RVNL को इस प्रोजेक्ट के तहत रायदुर्ग (Rayadurga) और पावागड़ा (Pavagada) के बीच 2X25 KV OHE & PSI सिस्टम लगाना है. यह एक तरह का बिजली का सिस्टम है, जो ट्रेनों को चलाने के लिए जरूरी होता है. इस सिस्टम में TSSs, SPs और SSPs जैसे उपकरण शामिल होंगे. साथ ही, सामान्य बिजली के काम, इंजीनियरिंग और टेलीकम्युनिकेशन के काम भी किए जाएंगे. यह काम TK-RDG सेक्शन में होगा, जो लगभग 99.463 किलोमीटर लंबा है.
18 महीने में पूरा करना होगा ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक RVNL इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, सामान की खरीद, निर्माण, और टेस्टिंग जैसे सभी काम करेगी. इस काम की कुल लागत 156 करोड़ 35 लाख 81 हजार 976 रुपये और 60 पैसे है. इसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं. रेल विकास निगम लिमिटेड को यह काम 18 महीनों में पूरा करना है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी को सेंट्रल रेलवे की तरफ से एक ऑर्डर के लिए स्वीकृति पत्र मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 135.66 करोड़ रुपए है.
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर BSE पर 0.37% या 1.25 अंकों की तेजी के साथ 337.40 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.21 % या 0.70 अंक चढ़कर 336.95 रुपए पर बंद हुआ है. नवरत्न रेलवे पीएसयू का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 213 रुपए है. पिछले छह महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 40.84% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 41.84% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 70.32 हजार करोड़ रुपए है.
