Uncategorized

बाजार बंद होने से पहले भागा ये ग्रीन एनर्जी स्मॉलकैप स्टॉक, कंपनी को मिले 190 करोड़ रुपए के बड़े ऑर्डर

 

INOX Wind Order: BSE स्मॉल कैप में शामिल INOX Wind को 190 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं. ये ऑर्डर्स जनवरी और फरवरी 2025 के महीनों में प्राप्त हुए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये ऑर्डर्स जनवरी और फरवरी 2025 के महीनों में प्राप्त हुए हैं. आपको बता दें कि INOX Wind दुनिया भर में क्रायोजेनिक टेक्नोलॉजी के सामान बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान इस अपडेट के बाद कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखी गई है.

INOX Wind Order: यूरोपियन यूनिवर्सिटी से ट्रांसफरलाइन सप्लाई का बड़ा ऑर्डर

INOX Wind की फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को एक यूरोपीय यूनिवर्सिटी से ट्रांसफरलाइन सप्लाई करने का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, एक ऑस्ट्रेलियन ग्राहक को ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाई ऑक्साइड रखने के लिए आईएमओ कंटेनर सप्लाई करने का एक छोटा ऑर्डर भी मिला है. अन्य छोटे ऑर्डर्स में, कंपनी को एलएनजी और इंडस्ट्रियल गैसों को रखने के लिए टैंक, वेपोराइजर और अन्य खास क्रायोजेनिक उपकरण बनाने का काम मिला है. ये सामान यूरोप, अमेरिका और भारत के ग्राहकों को भेजे जाएंगे.

INOX Wind Order: टैंक, वेपोराइजर बनाने का मिला काम

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक अन्य छोटे ऑर्डर्स में, कंपनी को एलएनजी और इंडस्ट्रियल गैसों को रखने के लिए टैंक, वेपोराइजर और अन्य खास क्रायोजेनिक उपकरण बनाने का काम मिला है. ये सामान यूरोप,अमेरिका और भारत के ग्राहकों को भेजे जाएंगे. INOX CVA के पास अभी वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 1359 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स हैं. कंपनी का कहना है कि आगे और भी ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है, जिससे कंपनी दुनिया भर में क्रायोजेनिक इंडस्ट्री के विकास में बड़ा योगदान देगी.

INOX Wind Order: 5% चढ़ा कंपनी का शेयर

मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान INOX India Ltd का शेयर BSE पर 5.06% या 49.75 अंकों की तेजी के साथ 1033 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर कंपनी का शेयर 5.04 % या 49.60 अंकों की बढ़त के साथ 1,033.10 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 261.90 रुपए और 52 वीक लो 107.06 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 32.19% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 22.83% का रिटर्न दिया है.

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top