Uncategorized

RVNL से लेकर Ola Electric तक… ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल

 

Stocks in News: कल शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. हालांकि गिरावट काफी भारी नहीं थी. लेकिन अमेरिकी बाजार में कल भारी बिकवाली देखने को मिली. जिसका असर आज इंडियन मार्केट पर भी देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में जारी इस गिरावट के बीच कौन से शेयर निवेशकों के नजर में रहने वाले हैं. चलिए जान लेते हैं. क्योंकि आज हम आपको जिन कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं, वो सारी कंपनियां खबरों में बनी हुई है.

आज इन खबरों पर होगी निवेशकों की नजर

Coforge  

कंपनी के साथ Sabre ने स्ट्रैटेजिक collaboration लॉन्च किया

प्रोडक्ट इनोवेशन और डिलिवरी की गति को बढ़ाने के लिए स्ट्रैटेजिक करार

This 13-year partnership contract is valued at approximately 13250 cr ($156 crore)

बोर्ड बैठक मे Stock Split को मंज़ूरी

1 शेयर के बदले 5 शेयर देने का ऐलान

FORCE MOTORS Feb Sales Update  

Sales – Domestic + Export 46.28% बढ़कर 3,600 यूनिट (YoY)

फरवरी में घरेलू बिक्री 48.81% बढ़कर 3,521 यूनिट (YoY)

एक्सपोर्ट 16.84% घटकर 79 यूनिट

Adani Wilmar Ltd 

कंपनी ने G.D. Foods Manufacturing के साथ शेयर खरीद करार किया

पहले ट्रांचेज में 80% हिस्सा603 Cr में खरीदेगी

RVNL 

HPSEBL से ~730 Cr के प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला

हिमाचल प्रदेश में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला

24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी

GE Vernova T&D India Ltd 

Power Grid से ~500 Cr के 3 ऑर्डर मिले

765kV Class ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर सप्लाई के ऑर्डर मिला

36 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी

Welspun Specialty Solutions Ltd 

कंपनी BHEL, Trichy द्वारा 231 CR के कॉन्ट्रैक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में नोटिफाइड

4,050 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब की सप्लाई करेगी

सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की सीरीज के लिए ट्यूब की सप्लाई करेगी

सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 231.77 CR होगा

APOLLO HOSPITALS 

कंपनी और IBA Pioneer के साथ करार

भारत के पहले प्रोटियस वन प्रोटॉन सिस्टम व्यापक ऑन्कोलॉजी केंद्र शुरू करने की योजना

कंपनी अगले 3 सालों में 250 Cr की लागत से ऑन्कोलॉजी केंद्र शुरू करने की योजना

भारत में Proteus One system पेश करने की योजना

हैदराबाद में ऑन्कोलॉजी सेंटर शुरू करेगी

Ola Electric 

सब्सिडियरी को PLI ACC स्कीम के तहत पहले माइलस्टोन को न पहुंचने का लेटर मिला

सब्सिडियरी Ola Cell Tech को IFCI Ltd से लेटर जारी

कंपनी उचित जवाब देने के लिए अथॉरिटी से बातचीत

PLI ACC: Production Linked Incentive Advanced Chemistry Cell

Biocon 

सब्सिडियरी Biocon Pharma की 3 दवाओं की ANDAs को US FDA से मंजूरी

Lenalidomide कैप्सूल, Dasatinib टैबलेट की अर्जी को मंजूरी

US FDA से Rivaroxaban टैबलेट की अर्जी को शुरुआती मंजूरी

Tata Investment Corp (from handover)  

TATA CAPITAL

IPO योजना पर वोटिंग के लिए 27 मार्च को EGM

INDIA TOURISM DEVELOPMENT CORPORATION 

11 मार्च को बोर्ड बैठक में अशोक होटल के एसेट मोनेटाइजेशन के एजेंडे पर विचार

Ambuja Cement/Orient Cement  

CCI से Orient Cement के अधिग्रहण को मंजूरी

Orient Cement में 72.8% तक हिस्सा अधिग्रहण को मंजूरी

JSW Energy 

CCI ने अधिग्रहण योजना को मंजूरी दी

KSK Mahanadi Power के अधिग्रहण योजना को मंजूरी

Nava Ltd 

बायबैक 6 मार्च को खुलकर 12 मार्च को बंद होगा

Note: Buyback Price : 500

No of shares: 72 Lakh

Buyback of Upto : 360cr

Refex Industries 

कंपनी की सब्सिडियरी Refex Green Mobility EV 1,000 इलेक्ट्रिक कारों का विस्तार करेगी

चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू, मुंबई में विस्तार की योजना

कंपनी ने अग्रणी राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म के साथ रणनीतिक साझेदारी में 1,000 इलेक्ट्रिक कारों के साथ अपने EV बेड़े का विस्तार करने की तैयारी की

Star Cement Ltd 

कंपनी असम सरकार से North Boro Hundong Limestone Block के लिए प्रेफर्ड बिडर घोषित

यह ब्लॉक असम के दीमा हसाओ जिले में 200.00 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित, जिसमें limestone resource 192.36 मिलियन टन

RELIANCE IND 

पेनल्टी पर कंपनी की सफाई

News- Reliance, Rajesh Exports face penalties of approx 125 cr for battery plant delays

कंपनी को मिनस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज से नोटिस मिला

3 मार्च, 2025 तक liquidated damages की गणना 3.1 Cr की गई

बैटरी प्लांट में देरी के लिए मिला नोटिस

कल सब्सिडियरी Reliance New Energy Battery Storage को MHI से levying liquidated damages के लिए एक लेटर मिला

MHI: Ministry of Heavy Industries

Jupiter Wagons (Related party transaction) 

Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory के साथ 2000 Cr तक की राशि के लिए लॉन्ग टर्म खरीद और बिक्री करार में प्रवेश करके लेनदेन को मंजूरी (material related party transaction)

Reliance Infrastructure 

कंपनी ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के साथ One time settlement किया

Settlement का कुल अमाउंट  90.5 करोड़

Grasim Ind  

Birla Opus Paints महाड, महाराष्ट्र प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू

डेकोरेटिव पेंट की क्षमता 1096 MLPA हुई

MLPA: Million Litres Per Annum

IKIO Lighting  

‘IKIO Lighting Limited’ क नाम बदलकर ‘IKIO Technologies Limited’ हुआ

Promoter/ Fund Action

PIRAMAL ENTERPRISES 

प्रमोटर ने 2.4 लाख शेयर (0.11%) ख़रीदे

हिस्सेदारी 46.30% से बढ़ाकर 46.41% हुई

ओपन मार्किट से 3 मार्च ने शेयर ख़रीदे

Bulk/ Block Deals Avanti Feed 

Buyer

IIFL Facilities Services Ltd bought 59.77 lakh(4.39%) shares at 728/share

Total Value: 435.15cr

Seller

Thai Union Asia Investment Holding sold 59.77 lakh(4.39%) shares at 728/share

Stake decreased from 24.21% to 19.82%

Total Value: 435.15cr

SpiceJet 

Buyer

Plutus Wealth Management LLP bought 90 lakh (0.70%) shares at 46/share

Stake increased from 1.29% to 1.99%

Total Value: 41.4cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top