Multibagger Share: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की एक कंपनी का शेयर केवल 2 साल में 1200 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। इसने इतने कम वक्त में ही 1 लाख रुपये के 13 लाख रुपये बना दिए हैं। हाल ही में कंपनी को सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। हम बात कर रहे हैं GE Vernova T&D India की। यह, ग्लोबल एनर्जी कंपनी GE Vernova की सब्सिडियरी है।
कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है। इसके प्रोडक्ट्स और रिलेटेड सर्विसेज में पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर, गैस इंसुलेटेड स्विचगियर्स, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर, सबस्टेशन ऑटोमेशन इक्विपमेंट, डिजिटल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, सबस्टेशन इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए टर्नकी सॉल्यूशंस, फ्लेक्सिबल एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स (FACTS), हाई वोल्टेज डीसी और मेंटेनेंस सपोर्ट शामिल हैं।
2 साल में 100 से 1400 रुपये के लेवल पर पहुंचा शेयर
GE Vernova T&D India के शेयर की कीमत BSE पर 3 मार्च 2023 को 105.45 रुपये थी। 5 मार्च 2025 को शेयर 1385.30 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 2 साल में रिटर्न बना 1213.70 प्रतिशत। इस रिटर्न ने शेयरहोल्डर के 2 साल पहले लगाए गए 25000 रुपये को आज की तारीख में 3 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया होगा, लेकिन तभी जब उसने बीच में शेयर बिक्री न की हो। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 6 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट 13 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का अमाउंट 26 लाख रुपये हो गया होगा।
एक साल में GE Vernova T&D India 42 प्रतिशत मजबूत
GE Vernova T&D India का मार्केट कैप 35,400 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 42 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अब तक 32 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,215.70 रुपये 23 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 801 रुपये 20 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 1,454.55 रुपये और लोअर सर्किट 1,316.05 रुपये है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने क्यों दिए हैं ऑर्डर
कंपनी ने 4 मार्च को शेयर बाजारों को बताया कि उसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 करोड़ रुपये के 3 ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए हैं। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, GE Vernova T&D India से 765kV क्लास ट्रांसफॉमर्स और विभिन्न कैपेसिटीज के रिएक्टर्स की बल्क में खरीद करने वाली है। ऑर्डर्स को 3 साल के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।
GE Vernova T&D India का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,073.65 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 142.68 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.57 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
