Metal Stocks: मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ा है। मेटल शेयरों में तेजी की बड़ी वजह चीन से आई एक अहम खबर है। दरअसल, चीन ने स्टील उत्पादन में कटौती का ऐलान किया है। चीन 50 मिलियन टन उत्पादन घटा सकता है। चीन में सालाना 1 बिलियन टन स्टील उत्पादन होता है। बता दें कि ट्रंप ने स्टील, एल्युमिनियम इंपोर्ट पर टैरिफ लगाया है। 12 मार्च से स्टील, एल्युमिनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने चीन पर 20% का टैरिफ लगाया है।
बता दें कि Vedanta का शेयर एनएसई पर 3 बजे के आसपास 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 429 रुपये के आसपास कारोबार रहा है। वहीं Hindalco Industries का शेयर 15.95 रुपये यानी 2.49 फीसदी की तेजी के साथ 657.65 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं National Aluminium Company का शेयर 9.95 रुपये यानी 5.56 फीसदी की तेजी के साथ 189 रुपये के स्तर पर नजर आया ।
Tata Steel का शेयर 4.85 फीसदी की बढ़त के साथ 146 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। Steel Authority of India का शेयर एनएसई पर4.84 रुपये यानी 4.52 फीसदी की तेजी के साथ 112.53 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।
भारत पर क्या होगा असर?
चीन का उत्पादन घटने से भारत को फायदा होगा। भारत में चीन से कम स्टील का इंपोर्ट होगा। इंपोर्ट घटने से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। कंपनियों की चीन के स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाने की मांग है।
चीन में सुधरेंगे हालात?
लगातार तीसरे साल GDP लक्ष्य 5% पर कायम है। स्थानीय सरकारी बांड रिकॉर्ड स्तर पर जारी होंगे। स्पेशल ट्रेजरी बॉन्ड के जरिए 1.3 लाख करोड़ युआन जारी होंगे। स्टील सेक्टर के रिस्ट्रक्चरिंग पर सरकार का जोर दे ही है। बिना उत्पादन घटाए रीस्ट्रक्चरिंग पर जोर दे रहा।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
