Coforge Stock Price: आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज अपने शेयरों को 5 छोटे टुकड़ों में बांटने जा रही है। कंपनी ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक बयान में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बताया कि वह 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले अपने प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। बता दें कि कोफोर्ज ने शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।
कोफोर्ज ने बताया कि अभी भी इस स्टॉक स्प्लिट की योजना पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। साथ ही इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में आने वाले दिनों में जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट की इस पूरी प्रकिया के अगले 3 महीनों में पूरा हो जाने की उम्मीद है।
इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कोफोर्ज के कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 33.43 करोड़ हो जाएगी, जो अभी 6.68 करोड़ है। कोफोर्ज के शेयर फिलहाल 7,215 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
अगर यह मानें तक स्टॉक स्प्लिट की तारीख तक शेयर इसी भाव पर कारोबार करेगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद इसके शेयरों का भाव 1,443 रुपये हो जाएगा। एक शेयर 5 भाग में विभाजित होंगे। अगर विभाजन से पहले किसी निवेशक के पास कोफोर्ज के 100 शेयर हैं, तो विभाजन के बाद उसके पास मौजूद शेयरों की संख्या 500 हो जाएगी। यह केवल उदाहरण के लिए है और रिकॉर्ड तिथि पर शेयर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।
इसके अलावा, कोफोर्ज ने अमेरिका की एक आईटी सर्विसेज कंपनी रिथमॉस ट्रांजेक्शन की पूरी 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए कुल 3 करोड़ डॉलर की नकद राशि का भुगतान शुरू में किया जाएगा और कुछ निश्चित मानकों के पूरा होने के बाद 2 किस्तों में अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
शेयर में 10% तक की तूफानी तेजी
स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद, कोफोर्ज के शेयरों में आज 5 मार्च को 10 फीसदी तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। दोपहर 1.45 बजे के करीब शेयर 8.63 फीसदी की छलागं लगाकर 7,834.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इसके बावजूद यह शेयर भी 10,026 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे कारोबार में कर रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
